इंदौर थाने के कुएं में गिरे बावर्ची, एसीपी के रीडर: पुलिसकर्मियों ने रस्सी डालकर बचाया; अस्पताल से मिली छुट्टी – Indore News

इंदौर थाने के कुएं में गिरे बावर्ची, एसीपी के रीडर:  पुलिसकर्मियों ने रस्सी डालकर बचाया; अस्पताल से मिली छुट्टी – Indore News



इंदौर के संयोगितागंज थाने में सोमवार देर शाम एसीपी के रीडर और बावर्ची परिसर में बने कुएं में गिर गए। बताया जाता है कि पानी नहीं आने के चलते बावर्ची कुएं में झांक रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह अंदर गिर गया। इस दौरान पास में खड़े एसीपी के रीड

.

घटना संयोगितागंज थाने की है। यहां सोमवार शाम परिसर में बने कुएं में एसीपी तुषार सिंह के बावर्ची हरी गिर गए थे। उन्हें बचाने में रीडर सुधीर मिश्रा भी अंदर कूद गए। इसके बाद परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत बचाव किया और रस्सी डालकर दोनों को बाहर निकाला। दोनों को मामूली चोटें आई हैं।

जानकारी के मुताबिक, हरी कुएं में पानी की मोटर से पानी भरता है। इस दौरान अंदर से पानी नहीं आने पर वह जाली हटाकर पाइप हिला रहा था। तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह कुएं में गिर गया। नजदीक खड़े रीडर को लगा कि हरी को तैरना नहीं आता, इसलिए वह भी उसे बचाने के लिए कूद गए।

हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों की मदद से बड़ा हादसा टल गया। रीडर सुधीर मिश्रा से इस मामले में मोबाइल पर बात करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।



Source link