उज्जैन में रविवार शाम करीब चार बजे एक शादीशुदा महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें पति, सास और ननदों पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के आरोप लगाए। साथ ही, नूपुर ने एक सुसाइड नोट भी
.
मृतक महिला का नाम नूपुर जाट है, जो नीलगंगा थाना क्षेत्र के हाटकेश्वर कॉलोनी की रहने वाली थी।
वीडियो में नूपुर ने कहा:
जब से मेरी शादी हुई है, तब से पति सतीश जाट, सास हेमलता जाट, और ननदें पूजा व भावना जाट लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। अब रोजाना घर में विवाद होता है। पति पिछले तीन दिन से घर नहीं आए हैं। इसलिए मैं आत्महत्या कर रही हूं।
वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद नूपुर ने जहर खा लिया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सीएसपी श्वेता गुप्ता ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। परिवार वालों ने वीडियो और सुसाइड नोट की जानकारी दी है। दस्तावेजों की पुष्टि के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

महिला ने सुसाइड नोट भी लिखा।
भाई ने लगाए गंभीर आरोप
नूपुर के भाई विनोद जाट ने कहा कि उसकी बहन को लगातार ससुरालवालें टार्चर कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पति सतीश जाट बीते दो-तीन दिन से घर से गायब था और पारिवारिक जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद भी चल रहा था।
विनोद के मुताबिक, नूपुर की शादी साल 2021 में उज्जैन निवासी सतीश जाट से हुई थी। शुरूआती कुछ महीनों तक सब ठीक रहा, लेकिन एक साल बाद से नूपुर ससुराल पक्ष पर टॉर्चर के आरोप लगाने लगी थी। वह मानसिक रूप से बेहद परेशान रहने लगी थी। सास हेमलता और एक ननद उज्जैन में ही दूसरे मकान में रहते हैं, जबकि दूसरी ननद धार के पास शादी के बाद ससुराल में है।
सुसाइड नोट में लिखा – अब नहीं झेल सकती, मैं आत्महत्या कर रही हूं…
नूपुर ने सुसाइड नोट में लिखा:
मैं नूपुर जाट, जहर खाकर जान दे रही हूं। मेरे पति सतीश जाट, सास हेमलता जाट और ननदें पूजा व भावना जाट मुझे लगातार टॉर्चर कर रहे हैं। पूजा पिछले चार साल से मानसिक रूप से परेशान कर रही है। छह महीने से मेरे पति ने भी टॉर्चर शुरू कर दिया है।
वे मुझे मरने की धमकी देते हैं, न तो पैसे देते हैं और न ही घर का खर्चा उठाते हैं। अगर मैं कुछ बोलती हूं तो मुझ पर हाथ उठाते हैं। अब मेरे पति पिछले तीन दिन से घर नहीं आए हैं। मैं अगर कुछ कहती हूं तो वो घर छोड़ने की धमकी देते हैं।
मैं पिछले चार साल से सब कुछ सह रही हूं। अब और नहीं सह सकती। इसलिए आत्महत्या कर रही हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार सतीश जाट, भावना जाट, पूजा जाट और हेमलता जाट हैं। इन्हें सजा मिलनी चाहिए।