तेंदुए के हमले में 7 साल के बच्चे की मौत: नर्मदापुरम में घर के बाहर खेल रहा था; माता-पिता ने छुड़ाया पर जान नहीं बची सकी – narmadapuram (hoshangabad) News

तेंदुए के हमले में 7 साल के बच्चे की मौत:  नर्मदापुरम में घर के बाहर खेल रहा था; माता-पिता ने छुड़ाया पर जान नहीं बची सकी – narmadapuram (hoshangabad) News


हमले के बाद बच्चे को पिपरिया लेकर आएं। एसडीओ और रेंजर भी अस्पताल पहुंचे।

नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सिंगानामा कतियाढाना रोड स्थित ठोगापुरा में तेंदुए ने 7 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। तेंदुए ने बच्चे के गले और मुंह पर काटा, जिससे बच्चे की मौत हो गई।

.

घटना रविवार शाम करीब सात बजे की है। प्रहलाद इरपाचे ठाकुर (7) घर के बाहर खेल रहा था। तभी तेंदुआ घात लगाकर हमला कर बैठा। मौके पर मौजूद बच्चे की मां शीला बाई, पिता भगतराम और अन्य परिजनों ने हिम्मत दिखाकर किसी तरह तेंदुए से बच्चे को छुड़ाया।

परिजन बच्चें को नजदीकी मटकुली गांव ले गया। वहां से डिप्टी रेंजर पंकज यादव की टीम ने प्रहलाद को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉ. देवेंद्र ठाकुर ने अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया है। आज सोमवार को पिपरिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

बेटे की मौत के बाद अस्पताल में माता-पिता।

सिंगानामा के आसपास तेंदुए की दहशत

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इसके पहले भी सिंगानामा क्षेत्र में तेंदूए के घुमने की सूचना मिल चुकी है। रेंजर उमेश मारू और सहायक संचालक संजय शर्मा ने रात 10.30 बजे अस्पताल आकर घटना की जानकारी ली। वन विभाग ने परिवार से मुलाकात कर शासन के नियमों के मुताबिक मुआवजा दिलाए जाने की बात कही है।



Source link