पुलिस ने क्राइम से दूर रहने की दी चेतावनी: मैहर में 56 फरार वारंटी को पकड़ा – Maihar News

पुलिस ने क्राइम से दूर रहने की दी चेतावनी:  मैहर में 56 फरार वारंटी को पकड़ा – Maihar News


मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार 56 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 23 स्थायी और 33 गिरफ्तारी वारंट शामिल हैं।

.

पुलिस की कांबिंग के दौरान मारपीट के 22, आर्म्स एक्ट के 3, एक्सीडेंट के 4, आबकारी एक्ट के 3, लूट का 1, विद्युत अधिनियम के 18 और अन्य धाराओं के 6 वारंट तामील कराए गए।

कोतवाली पुलिस ने 2021 के लूट के मामले में फरार वारंटी राशिद खान उर्फ कुंदन को पुरानी बस्ती मैहर से गिरफ्तार किया।

थाना रामनगर और अमरपाटन पुलिस ने आर्म्स एक्ट के 2018 और 2019 के मामलों में फरार रमेश चौधरी और राहुल पटेल को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने अभियान के दौरान 29 निगरानी बदमाश, 57 गुंडा बदमाश और जेल से रिहा 6 अपराधियों की भी जांच की। इन सभी को भविष्य में अपराध और आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की चेतावनी दी गई।



Source link