Last Updated:
Balaghat Naxal Encounter : बालाघाट में हुए एनकाउंटर में मारे गए चारों हार्डकोर नक्सलियों की पहचान रविवार को हो गई, जिन पर ₹56 लाख का इनाम था. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. मुख्यमंत्री ड…और पढ़ें
बालाघाट पुलिस एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों की पहचान हो गई है.
हाइलाइट्स
- बालाघाट एनकाउंटर में चार हार्डकोर नक्सली मारे गए.
- मारे गए नक्सलियों पर ₹56 लाख का इनाम था.
- पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए.
बालाघाट. शनिवार को हुए बड़े नक्सली एनकाउंटर में मारे गए चार हार्डकोर नक्सलियों की आधिकारिक पहचान रविवार को 56 संगीन अपराधों में वांछित रीता हिडामी (महाराष्ट्र), 23 आपराधिक मामले दर्ज रवि (छत्तीसगढ़), 13 नक्सली केस तुलसी उर्फ विमला और 10 गंभीर अपराधों की आरोपी सुमन के रूप में हुई है. चारों नक्सली एरिया कमांड मेंबर (ACM) रैंक के थे और उन पर कुल ₹56 लाख का इनाम घोषित था. पुलिस के अनुसार, ये सभी कई वर्षों से महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमाओं पर नक्सली नेटवर्क को मज़बूत करने में सक्रिय थे.
मुख्यमंत्री ने बताया बड़ी उपलब्धि
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस कार्रवाई को सुरक्षा बलों की साहसिक और सफल रणनीति बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर 2026 तक नक्सलवाद मुक्त भारत के लक्ष्य की दिशा में कार्य कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने की अपील भी की.
600 से अधिक जवान सीमा पर कर रहे हैं सर्च ऑपरेशन
बालाघाट जिले के रूपझर थाना क्षेत्र में शनिवार को हुए बड़े नक्सली एनकाउंटर के बाद इलाके में हाई अलर्ट जारी है. मुठभेड़ में चार हार्डकोर नक्सलियों के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमाओं पर सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इस ऑपरेशन में CRPF, हॉक फोर्स और जिला पुलिस की संयुक्त टीमें शामिल हैं. कुल मिलाकर 600 से अधिक जवान जंगलों में गश्त और तलाशी अभियान चला रहे हैं. इनका लक्ष्य है किसी भी बचे हुए नक्सली को पकड़ना और आसपास के इलाकों को पूरी तरह सुरक्षित बनाना. पुलिस सूत्रों का मानना है कि एनकाउंटर के समय कुछ नक्सली भागने में सफल रहे थे, जो अब जंगलों में छिपे हो सकते हैं. इसलिए GRB डिवीजन की सीमाओं पर निगरानी और सख्त कर दी गई है. साथ ही, ड्रोन, डॉग स्क्वॉड और नाइट विजन तकनीक का भी सहारा लिया जा रहा है ताकि नक्सली नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जा सके. प्रशासन लगातार इलाके के लोगों से भी सहयोग ले रहा है.
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें
सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्थानों में सजग जिम्मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें