महिलाओं ने किया रोगों के समाधान का योगाभ्यास – Guna News

महिलाओं ने किया रोगों के समाधान का योगाभ्यास – Guna News



.

महाकाल की पावन नगरी उज्जैन में महिला पतंजलि योग समिति, मध्यप्रदेश पश्चिम द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय योग कार्यशाला श्रद्धा, समर्पण एवं ऊर्जा के साथ संपन्न हुई। यह कार्यशाला 10 से 12 जून तक स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण एवं साध्वी देव प्रिया के मार्गदर्शन में आयोजित की गई थी। इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक रूप से जागरूक और सशक्त बनाना था। कार्यशाला का शुभारंभ राज्य प्रभारी सुधा त्रिवेदी, सुषमा यादव, आशा उपाध्याय, नेहा पटेल, श्रुति पैठने एवं उज्जैन के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट संतोष जी आर्य द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। शिविर में योगासनों का सजीव अभ्यास, ध्यान व प्राणायाम की प्रभावशाली विधियां, तनाव प्रबंधन, आत्मिक शांति तथा उदर व कमर संबंधित रोगों के समाधान के लिए विशेष योगाभ्यास सिखाया गया।

इस अवसर पर यज्ञ और उसके महत्व पर संरक्षिका सुमन अग्रवाल ने कहा कि यज्ञ शुद्ध ऊर्जा और अनुशासन का दिव्य साधन है, जो हमारे जीवन को शुद्ध और सकारात्मक बनाता है। संगोष्ठी में गुरु महिमा, नवधा भक्ति, दैवीय संपत्ति, विजय रथ, आयुर्वेद, शरीर विज्ञान, औषधि ज्ञान, सेवा, दान और योग साधक के आचरण पर विद्वानों द्वारा विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यशाला में ग्वालियर, गुना, रतलाम, इंदौर, मंदसौर, धार, नीमच, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, दतिया और हरदा जिलों की महिला समिति प्रभारी एवं सदस्यों ने इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने योग जागरूकता हेतु रैली भी निकाली, जिससे आमजन में योग के प्रति रुचि एवं जागरूकता बढ़ी।

समापन दिवस पर जिलों की रिपोर्टिंग प्रस्तुत की गई। साथ ही जिलों की प्रभारी, राज्य कार्यकारिणी एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कर्मठ कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र, मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला के अंत में जिला प्रभारी श्रुति पैठने ने सभी का आभार व्यक्त किया।



Source link