Last Updated:
Dumna Nature Park: जबलपुर का डुमना नेचर पार्क 2 हजार एकड़ में फैला एशिया का सबसे बड़ा अर्बन फॉरेस्ट है. यहाँ बच्चे टॉय ट्रेन, बुजुर्ग ई-रिक्शा और परिवार प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठा सकते हैं.
हाइलाइट्स
- डुमना नेचर पार्क एशिया का सबसे बड़ा अर्बन फॉरेस्ट है.
- पार्क में बच्चों के लिए टॉय ट्रेन और बुजुर्गों के लिए ई-रिक्शा है.
- पार्क में 13 तेंदुए, 2000 से ज्यादा हिरण और 50 मगरमच्छ हैं.
डुमना नेचर पार्क. मानसून आने जा रहा है. अगर ऐसे में आप सोच रहे इस मानसून में बच्चे, बूढ़े सहित कपल्स भी काफी एंजॉय कर लें. तब आप सीधे एशिया के सबसे बड़े अर्बन फॉरेस्ट मतलब जबलपुर के डुमना नेचर पार्क आ जाइए, जो 2 हजार एकड़ में फैला है. यह पार्क किसी फैमिली पैक से कम नहीं है, जहां बच्चों को टॉय ट्रेन से लेकर सैकड़ो हिरन, बारहसिंगा और जीव जंतु देखने को मिल जाएंगे. इसके अलावा प्राकृतिक नजारे मतलब खंडारी वॉटरफॉल बुजुर्गो का मनमोह लेगा.
बच्चों के लिए टॉय ट्रेन
इस पार्क में बच्चों के लिए झूले के अलावा टॉय ट्रेन भी है,जो पार्क का भ्रमण कराती है, जिसकी टिकट महज 40 से 50 रुपए है. जिसमें बैठकर बच्चे काफी लुफ्त उठाते हैं. इतना ही नहीं प्रकृति का दीदार नजदीक से किया जा सके. इसको लेकर साइकिल ट्रैक भी बनाया गया है, जिसकी लंबाई 12 किलोमीटर है. जहां मात्र ₹100 खर्च कर ट्रैक में साइकिल चलाने का लुफ्त भी उठाया जा सकता है. वहीं बुजुर्गों के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था भी है, जिसमें बैठकर प्रकृति का दीदार कर सकते हैं.
शहर में कपल्स मानते हैं इसे बेहतर जगह
जमुना नेचर पार्क को शहर के कपल्स बेहतर जगह मानते हैं, क्योंकि करीब 2 हजार एकड़ में फैले इस पार्क में कपल्स अपने आप को सेफ महसूस करते हैं, जहां पार्क में कपल्स आसानी से देखे जा सकते हैं. इतना ही नहीं पार्क में वाइल्डलाइफ की शौकीन फोटोशूट भी कर सकते हैं. पार्क में सुरक्षा की दृष्टि से 18 रिटायर्ड सैनिकों को तैनात किया गया है. पार्क के अंदर खाद्य सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध है. हालांकि पार्क के अंदर कैंटीन मौजूद है. यह पार्क सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक आम नागरिकों के लिए खुला रहता है.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें