ऑस्ट्रेलिया का एक टैलेंटेड क्रिकेटर ऐसा था, जिसके लिए विराट कोहली मुजरिम बन गए थे. ऑस्ट्रेलिया का ये क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) को जान से मारना चाहता था. यह क्रिकेटर कभी डेविड वॉर्नर के साथ ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के लिए ओपनिंग करता था, लेकिन 18 टेस्ट मैचों में ही उसका इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया.
वो टैलेंटेड क्रिकेटर जिसके लिए विराट बने मुजरिम
विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान के अंदर और बाहर क्रिकेट के अलावा कई विवादों में रहे हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) के आक्रामक बर्ताव के कारण एक बार ऑस्ट्रेलिया का एक क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) को स्टंप घोंपकर मारना चाहता था. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज एड कॉवन विराट कोहली को स्टंप घोंपकर मारना चाहते थे. एड कॉवन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 18 टेस्ट मैचों में 31.28 की औसत से 1001 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 136 रन रहा.
कोहली को जान से मारना चाहता था ये क्रिकेटर
एड कॉवन आज यानी 16 जून को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. एड कॉवन ने एक बार फाक्स स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में इसकी वजह बताई थी. साल 2013 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे के दौरान एड कॉवन और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच टकराव हुआ था. एड कॉवन के मुताबिक कोहली ने उन्हें कुछ बेहद अनुचित शब्द कहे थे, जिसके लिए वह भारत के मौजूदा कप्तान को स्टंप घोंपकर मारना चाहते थे.
बेहद अनुचित था कोहली का बर्ताव
एड कॉवन ने कहा था, ‘उस सीरीज के दौरान मेरी मां काफी बीमार थी और कोहली ने कुछ ऐसा कहा जो बेहद अनुचित था. एक निजी मामला जो काफी संवेदनशील था. बेहद अनुचित, लेकिन कोहली को तब तक महसूस नहीं हुआ कि उसने सीमा लांघ दी है. जब तक कि अंपायर ने आकर नहीं कहा कि विराट तुमने सीमा लांघ दी है और ऐसा कहे जाने के बाद वह पीछे हट गया और उसने माफी मांगी.’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज एड कॉवन ने कहा, ‘उस समय ऐसा लम्हा आया था जब मैं चाहता था कि स्टंप उखाड़कर उसे घोंपकर मार दूं. कॉवन ने हालांकि कहा कि वह भारतीय कप्तान के बड़े प्रशंसक हैं. मैं उसके क्रिकेट का बड़ा प्रशंसक हूं. मुझे गलत मत समझिए वह बेहतरीन क्रिकेटर है.’
विराट कोहली के रिकॉर्ड्स
विराट कोहली ने भारत के लिए 302 वनडे मैचों में 57.88 की औसत से 14181 रन बनाए हैं, जिसमें 51 शतक और 74 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 183 रन रहा. वनडे में विराट कोहली के नाम 5 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 13 रन देकर 1 विकेट रहा है. विराट कोहली ने भारत के लिए 125 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 48.7 की औसत से 4188 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 122 रन रहा. टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली के नाम 4 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 13 रन देकर 1 विकेट रहा है. विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए थे, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 254 रन रहा.