हरदा में चाकू मारने वाले आरोपी का निकाला जुलूस: पुलिस ने कराई उठक-बैठक, शराब के लिए पैसे न देने पर युवक पर किया था हमला – Harda News

हरदा में चाकू मारने वाले आरोपी का निकाला जुलूस:  पुलिस ने कराई उठक-बैठक, शराब के लिए पैसे न देने पर युवक पर किया था हमला – Harda News


हरदा शहर में 14 जून की रात साढ़े 11 बजे एक युवक पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी सन्नी राजपूत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को सोमवार को शहर में जुलूस की शक्ल में कोर्ट ले जाया गया।

.

सिटी कोतवाली टीआई प्रह्लाद सिंह मर्सकोले ने बताया कि पीड़ित विशाल कैथवास अपने भाई की दुकान से स्कूटी से घर लौट रहा था। इसी दौरान छीपानेर रोड पर सन्नी राजपूत अपने चार साथियों के साथ मिला। उन्होंने शराब पीने के लिए पैसे मांगे। मना करने पर सन्नी ने विशाल के पेट और पीठ पर चाकू से हमला कर दिया।

घायल विशाल को किया गया भोपाल रेफर घटना का सीसीटीवी फुटेज पीड़ित के परिजनों ने पुलिस को सौंपा। आरोपी से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पहले घायल को हरदा के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, बाद में हालत गंभीर होने पर भोपाल रेफर किया गया।

कोर्ट तक पैदल ले गई पुलिस, लोगों में दिखा रोष पुलिस ने आरोपी सन्नी राजपूत को छीपानेर रोड स्वागत गेट से हनुमान चौराहा तक पैदल चलाया। रास्ते में बड़ी संख्या में लोग जुटे रहे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सन्नी पहले भी कई बार मारपीट की घटनाओं में शामिल रह चुका है।

पुलिस ने मांगा सहयोग टीआई मर्सकोले ने कहा कि “समाज में बदमाशों का खौफ खत्म करना जरूरी है। आरोपी का जुलूस इसी वजह से निकाला गया।” उन्होंने लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की।



Source link