23 कारें होंगी अपडेट, 7 नई गाड़ियां होंगी लॉन्च! इंडिया के बाजार पर ‘राज’ करने की तैयारी में टाटा

23 कारें होंगी अपडेट,  7 नई गाड़ियां होंगी लॉन्च! इंडिया के बाजार पर ‘राज’ करने की तैयारी में टाटा


Last Updated:

टाटा मोटर्स 2030 तक 7 नई कारें और 23 अपडेट्स लॉन्च करेगी, जिसमें सिएरा की वापसी और अविन्या ईवी रेंज शामिल है. टाटा हैरियर और सफारी पेट्रोल वर्जन 2026 तक आएंगे.

हाइलाइट्स

  • टाटा मोटर्स 2030 तक 7 नई कारें लॉन्च करेगी.
  • सिएरा और अविन्या ईवी रेंज शामिल हैं.
  • हैरियर और सफारी पेट्रोल वर्जन 2026 तक आएंगे.

नई दिल्ली. टाटा मोटर्स ने अपने अगले पांच साल के प्रोडक्शन रोडमैप का खुलासा किया है, जिसमें कई रोमांचक मॉडल शामिल हैं. घरेलू ऑटोमेकर 2030 तक 7 नई कारें और मौजूदा उत्पाद रेंज में 23 अपडेट्स लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें सिएरा की भव्य वापसी और प्रीमियम अविन्या ईवी रेंज की शुरुआत शामिल है. फ्यूचरिस्टिक प्रोडक्ट बनाने के लिए, टाटा नई तकनीकों और आधुनिक डिजाइन लैंग्वेज के साथ एक मल्टि-पावरट्रेन रणनीति अपनाएगा.

2030 तक 7 नए मॉडल्स होंगे लॉन्च
यह अब तक की सबसे बड़ी घोषणाओं में से एक है. टाटा 2030 तक 7 नए नामप्लेट्स पेश करने की योजना बना रहा है, जिसमें 3 आईसीई (आंतरिक दहन इंजन) मॉडल और 4 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) शामिल होंगे. नई टाटा सिएरा इस साल दिवाली के मौसम में सड़कों पर उतरने वाली पहली कार होगी. इसके बाद अविन्या प्रीमियम ईवी ब्रांड की शुरुआत होगी, जिसमें दो उत्पाद – अविन्या और अविन्या X शामिल होंगे. ये दोनों ईवी 2027 में आने की उम्मीद है. टाटा ने दो और नए आईसीई-पावर्ड वाहनों/नामप्लेट्स और दो नए इलेक्ट्रिक मॉडल्स के विकास की भी पुष्टि की है. हालांकि, इन आगामी टाटा कारों के नाम और विवरण अभी तक गुप्त रखे गए हैं.

23 फेसलिफ्ट्स और स्पेशल एडिशन्स
बिक्री को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, टाटा मोटर्स 2030 तक कम से कम 23 फेसलिफ्टेड मॉडल्स और स्पेशल एडिशन्स के साथ अपनी लाइनअप को ताजा रखेगा. इन अपडेट्स में टियागो, टिगोर, नेक्सॉन, पंच, हैरियर और अन्य मॉडल शामिल होंगे.

टाटा हैरियर पेट्रोल/सफारी पेट्रोल 2026 तक
इसके अलावा, कार निर्माता ने पुष्टि की है कि टाटा हैरियर और सफारी के अपडेटेड पावरट्रेन (पेट्रोल वर्जन) 2026 तक आ जाएंगे. जबकि आधिकारिक पावरट्रेन विवरण उनके लॉन्च के करीब ही सामने आएंगे, दोनों मॉडल्स में एक नया 1.5L टीजीडीआई (टर्बोचार्ज्ड, डायरेक्ट इंजेक्शन) पेट्रोल इंजन होने की उम्मीद है. यह नया मोटर अधिकतम 170 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा. यह बीएस6 फेज II एमिशन नॉर्म्स का पालन करेगा और ई20 इथेनॉल-ब्लेंड संगत होगा.

homeauto

23 कारें होंगी अपडेट, 7 नई गाड़ियां होंगी लॉन्च! इंडिया के बाजार पर ‘राज’



Source link