असंभव! क्रिकेट इतिहास में पहली बार 3 बार टाई हुआ एक ही मैच, रिजल्ट जानकर चौंक जाएंगी दुनिया

असंभव! क्रिकेट इतिहास में पहली बार 3 बार टाई हुआ एक ही मैच, रिजल्ट जानकर चौंक जाएंगी दुनिया


3 Super Over in a Single Match: क्रिकेट इतिहास के सबसे रोमांचक मैचों में एक से ग्लासगो में सोमवार (16 जून) को खेला गया. नीदरलैंड और नेपाल के बीच ट्राई सीरीज के दूसरे मुकाबले ने रोमांच की सारी हदें पार कर दीं. मैच तीन-तीन बार टाई. पहली बार मैच का फैसला तीसरे सुपर ओवर में हुआ. दोनों टीमों के बीच मुकाबला पहले नियमित समय में टाई हुआ. इसके बाद पहला और दूसरा सुपर ओवर भी बराबरी पर छूटा.रोमांच और उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले में नीदरलैंड्स ने आखिरकार तीसरे सुपर ओवर में जीत हासिल की.

ग्लासगो में गजब रोमांच

टी20 या लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में में पहली बार कोई मैच तीसरे सुपर ओवर तक पहुंचा. नेपाल के कप्तान रोहित पोडैल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उनकी टीम ने नीदरलैंड को 20 ओवर में 152/7 के स्कोर पर रोक दिया. टी20 क्रिकेट के हिसाब से यह स्कोर कम था और माना जा रहा था कि नेपाल की टीम मुकाबले में जीत गई. आखिरी ओवर में उसे जीत के लिए 16 रन बनाने थे. संदीप लमिछाने ने तेज गेंदबाज काइल क्लेन की पहली दो गेंदों पर 2 और 1 का स्कोर बनाया. इसके बाद नंदन यादव स्ट्राइक पर आए और उन्होंने  4,2,2,4 का स्कोर करके मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया. नेपाल ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: सचिन-गांगुली नहीं… इंग्लैंड में भारत के सिर्फ ये 2 बल्लेबाज ही ठोक पाए दोहरा शतक, अंग्रेज भी इनके कायल

पहले सुपर ओवर में क्या हुआ?

सुपर ओवर में नेपाल को पहले बल्लेबाजी करनी थी. नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने बाएं हाथ के स्पिनर डैनियल डोरम को सुपर ओवर डालने का काम सौंपा. नेपाल के कुशल भुर्तेल ने उन्हें दो छक्के और एक चौका जड़कर 19 रन बटोरे. इससे पहले मैच के नियमित समय के दौरान डोरम ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 14 रन दिए थे और तीन विकेट लिए थे. नीदरलैंड्स की ओर से माइकल लेविट ने पहली गेंद पर छक्का जड़ा और मैक्स ओ’डॉड ने अंतिम दो गेंदों पर 6 और 4 रन बनाकर मैच को दूसरे सुपर ओवर में पहुंचा दिया.

 

 

दूसरे सुपर ओवर का रोमांच

दूसरे सुपर ओवर में ललित राजबंशी को अपनी पहली तीन गेंदों पर दो छक्के लगे, लेकिन उन्होंने अच्छी वापसी की और नीदरलैंड्स को 17 रन तक सीमित रखा. इसके बाद नेपाल की ओर से रोहित पौडेल ने पहली गेंद पर छक्का जड़ा. दीपेंद्र सिंह ऐरी ने चौका लगाया. इससे अंतिम गेंद पर सात रन की जरूरत थी. दीपेंद्र सिंह ऐरी ने तब क्लेन की गेंद पर सिक्स मारकर मैच को तीसरे सुपर ओवर में पहुंचा दिया.

ये भी पढ़ें:  Shocking: एक और दिग्गज क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान, वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा करियर!

तीसरे सुपर ओवर में नहीं खुला नेपाल का खाता

क्रिकेट इतिहास में पहली बार एक मैच में तीसरा सुपर ओवर होने वाला था. नीदरलैंड के लिए जैक लायन-कैचेट गेंदबाजी के लिए आए. उन्होंने नेपाल के कप्तान रोहित पोडैल और इस मैच से डेब्यू करने वाले रूपेश सिंह को आउट कर दिया. नेपाल की टीम एक रन भी नहीं बना सकी. इसके बाद नीदरलैंड के लेविट ने तब अपना धैर्य बनाए रखा और संदीप लामिछाने को लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़कर आखिरकार इस रोमांचक मुकाबले को समाप्त किया.





Source link