Last Updated:
MP Cabinet Meeting: भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में एमपी कैबिनेट की बैठक में प्रमोशन पॉलिसी को मंजूरी मिली. इससे करीब 5 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा और 2 लाख नई भर्तियां होंगी.
मोहन कैबिनेट में हुए अहम फैसले.
हाइलाइट्स
- मोहन कैबिनेट में हुए अहम फैसले
- 9 साल बाद प्रमोशन पॉलिसी को मिली मंजूरी
- भोपाल मेट्रो को लेकर भी आया अपडेट
भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में एमपी कैबिनेट की अहम बैठक हुई. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई और बड़े फैसले लिए गए. बैठक में मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला हुआ. अब 9 सालों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है. प्रमोशन पॉलिसी को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट ब्रीफिंग में इन फैसलों पर जानकारी दी.
मध्य प्रदेश कैबिनेट के अहम फैसले
- मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला
- कर्मचारी हित में बड़ा फैसला लिया गया
- 9 सालों के बाद कैबिनेट में प्रमोशन नीति को मंजूरी
- मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट के फैसलों की दी जानकारी
- आरक्षण का ध्यान रखा गया
- SC के लिए 16%, ST के लिए 20% आरक्षण रहेगा
- वरिष्ठता के तहत मेरिट के आधार पर पदोन्नति की जाएगी
- अग्रिम DPC के प्रावधान किया गया
- पात्रता का भी प्रावधान किया गया
- पदोन्नति समिति को अधिकार दिए गए
- 6 महीने की CR को सालभर मानी जाएगी
- प्रतिनियुक्ति के खाली पद पर प्रमोशन होगा
- सभी खाली पदों पर प्रमोशन किए जाएंगे
- 2 लाख रिक्त पद सृजित होंगे
- नई भर्ती के दरवाजे खुलेंगे
- आंगनवाड़ी 2.0 के तहत 459 नवीन आंगनबाड़ी की स्थापना होगी
- आंगनवाड़ी सहायिका और कार्यकर्ताओं की भर्ती भी की जाएगी
- केंद्र सरकार 72 करोड़ और राज्य सरकार 70 करोड़ देगी
- 5163 करोड़ राशि की स्वीकृति बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए दी गई
- मूंग और उड़द को समर्थन मूल्य खरीद जा रहा
- 27 जून MSME दिवस है. रतलाम में समिट आयोजित होगी. 7 जुलाई को राष्ट्रीय इंटरएक्टिव सेशन लुधियाना में होगा
- भोपाल में सितंबर अक्टूबर में मेट्रो शुरू होगी. प्रधानमंत्री मेट्रो का शुभारंभ करेंगे. काम तेजी से चल रहा
- रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को 250 रूपये की अतिरिक्त राशि देंगे
- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मध्य प्रदेश सरकार हर जिले में कार्यक्रम करेंगे
- विशाखापट्टनम से पीएम नरेंद्र मोदी योग दिवस पर लाइव रहेंगे और मध्य प्रदेश से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
- मध्य प्रदेश में पर्यटकों में तेजी से बढ़ोतरी हुई
Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various …और पढ़ें
Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various … और पढ़ें