कब से शुरू हो रहा है सावन? उज्जैन के आचार्य से जानें कितने पड़ेंगे सावन सोमवार

कब से शुरू हो रहा है सावन? उज्जैन के आचार्य से जानें कितने पड़ेंगे सावन सोमवार


Last Updated:

Sawan 2025 Date : सावन का माह भगवान शिव शंकर का प्रिय माह में से एक माह माना जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल यह महीना कब से शुरू हो रहा है. साथ ही, जानिए इस बार कितने सोमवार पड़ रहे हैं.

हाइलाइट्स

  • सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू होगा.
  • सावन में 4 सोमवार व्रत पड़ेंगे.
  • पहला सोमवार 14 जुलाई, दूसरा 21 जुलाई, तीसरा 28 जुलाई, चौथा 4 अगस्त.

उज्जैन. हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत ही खास महत्व रखता है. इस महीने को भगवान शिव की आराधना का महीना माना जाता है. खासकर शिव भक्तों के लिए यह समय बेहद शुभ होता है. मान्यता है कि सावन में भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है. साथ ही, कुंआरी कन्याएं भी मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए इस महीने सोमवार का व्रत करती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से इस बार सावन कब से शुरू हो रहा है और इसमें कितने सोमवार पड़ेंगे.

कब से शुरू हो रहा है सावन का महीना
वैदिक पंचांग के अनुसार, सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू होगा. इस बार सावन के महीने की शुरुआत 11 जुलाई से होगी और यह महीना 9 अगस्त को खत्म होगा. सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा की जाती है और भक्त सोमवार का व्रत रखते हैं. इस बार सावन में 4 सोमवार व्रत पड़ेंगे.

सावन में कितने दिन सोमवार
सावन का पहला सोमवार : 14 जुलाई को
सावन का दूसरा सोमवार : 21 जुलाई को
सावन का तीसरा सोमवार : 28 जुलाई
सावन का चौथा सोमवार : 04 अगस्त को

क्या है सावन सोमवार का धार्मिक महत्‍व
शिव पुराण के अनुसार, सावन सोमवार का व्रत बहुत खास होता है.  इसे करने से किस्मत चमकती है और भगवान शिव की कृपा बनी रहती है. लोग सुख, समृद्धि और खुशहाल जीवन के लिए भी यह व्रत रखते हैं. सावन में शिवजी की पूजा करने से ग्रहों का अच्छा फल मिलता है और सारे दोष दूर हो जाते है. जो लोग हर दिन पूजा नहीं कर पाते, उन्हें सावन सोमवार को जरूर पूजा करनी चाहिए और व्रत रखना चाहिए.

उज्जैन नगरी में प्रजा का हाल जानने निकलेंगे महाकाल
– पहली सवारी : 14 जुलाई
– दूसरी सवारी : 21 जुलाई
– तीसरी सवारी : 28 जुलाई
– चौथी सवारी : 4 अगस्त
– पांचवी सवारी : 11 अगस्त
– छठी या शाही सवारी : 18 अगस्त

Dallu Slathia

Seasoned journalist Dallu Slathia brings over 5 years of expertise in digital media, leading coverage across 4 states for Local18- MP, Jharkhand, Himachal Pradesh and Haryana. Her experience in digital journali…और पढ़ें

Seasoned journalist Dallu Slathia brings over 5 years of expertise in digital media, leading coverage across 4 states for Local18- MP, Jharkhand, Himachal Pradesh and Haryana. Her experience in digital journali… और पढ़ें

homedharm

कब से शुरू हो रहा है सावन? उज्जैन के आचार्य से जानें कितने पड़ेंगे सावन सोमवार



Source link