Last Updated:
Jabalpur News: नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में यदि आप मध्य प्रदेश के जबलपुर में अपने बच्चों के लिए यूनिफॉर्म से लेकर कॉपी-किताब और जूते लेना चाह रहे हैं, तो आप जबलपुर की इन पांच लोकेशन पर आ सकते हैं.
जबलपुर का गलगला बाजार कॉपी किताबों के लिए मशहूर है. यहां किफायती दामों में बच्चों की कॉपी-किताबें मिलती हैं. शहर के अधिकांश अभिभावक गलगला बाजार से ही कॉपी-किताबें खरीदा करते हैं. यहां थोक के साथ ही फुटकर में भी बुक और नोट बुक मिल जाती हैं.

बच्चों की ड्रेस के लिए गंजीपुरा का बाजार मशहूर माना जाता है, जहां पर छोटे बच्चों की ड्रेस आसानी से मिल जाती है. खास बात यह है इस बाजार में हर चीज का दाम फिक्स होता है. यहां बच्चों की ड्रेस के साथ ही जूते आदि की भी खरीदारी कर सकते हैं.

गोरखपुर का बाजार महंगा जरूर होता है लेकिन यहां क्वालिटी से कोई भी समझौता नहीं होता है. यदि आप अपने बच्चों के लिए अच्छी क्वालिटी की ड्रेस लेना चाह रहे हैं, तो आप गोरखपुर के बाजार आ सकते हैं. गोरखपुर के बाजार में कई दुकानें स्टेशनरी की भी हैं.

गोरखपुर के बाजार के बाद सदर का बाजार भी अपनी क्वालिटी के लिए जाना जाता है, जहां ब्रांडेड कंपनी की ड्रेस मिला करती हैं. सदर के इस बाजार में मोल भाव नहीं किया जाता है.

या फिर यूं कहा जाए कि जबलपुर का सबसे महंगा बाजार सदर बाजार है. यह जितना महंगा है, क्वालिटी में उतना ही अच्छा है. इस बाजार में शहर के VIP लोग अक्सर विजिट किया करते हैं.

जबलपुर शहर के दिल में बसा मालवीय चौक, जहां कॉपी-किताब से लेकर बच्चों के बैग, बेल्ट और ड्रेस आपके बजट के अनुसार मिल जाएगी. शहर के मध्य में मौजूद मालवीय चौक में शहर भर से अभिभावक खरीदारी करने आते हैं.

मालवीय चौक के नजदीक फुहारा, करमचंद चौक, नौदरा ब्रिज सहित अन्य लोकेशन भी पैरेंट्स की पसंद हैं. यहां स्कूल की सारी किताबें, ड्रेस सहित सभी पाठ्य सामग्री मिलती है.