वाहन की टक्कर से तीन की मौत, दो गंभीर: दो अलग-अलग बाइक से पांच लोग देवरी जा रहे थे, डिंडौरी के बिझौरी में हादसा – Dindori News

वाहन की टक्कर से तीन की मौत, दो गंभीर:  दो अलग-अलग बाइक से पांच लोग देवरी जा रहे थे, डिंडौरी के बिझौरी में हादसा – Dindori News


डिंडौरी जिले के बिझौरी गांव के पास जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे पर एक वाहन ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

.

घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे की है।

गाड़ासरई थाने के एएसआई ध्रुव सिंह के अनुसार, एमपी 18 एमके 6119 बाइक पर तीन लोग और एमपी 52 जेडबी 4140 बाइक पर दो लोग सवार थे। सभी कौड़ियां गांव से देवरी जा रहे थे। हादसे में कौड़ियां निवासी हरि सिंह मरावी और बिझौरी निवासी इंद्र सिंह परस्ते की मौके पर मौत हो गई।

घायलों में अशोक परस्ते, राम बाई और लाल सिंह मरावी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान लाल सिंह मरावी की भी मौत हो गई। पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है।



Source link