MP टूरिज्म में 526% की रिकॉर्ड वृद्धि! 2024 में इतने करोड़ लोगों ने देखा देश का दिल, चौंका देंगे आंकड़ें

MP टूरिज्म में 526% की रिकॉर्ड वृद्धि! 2024 में इतने करोड़ लोगों ने देखा देश का दिल, चौंका देंगे आंकड़ें


Bhopal News: मध्य प्रदेश ‘अतुल्य भारत का हृदय’. जब बात देश के पर्यटन की हो तो एमपी का नाम आना लाजिमी है. क्योंकि, यह राज्य देश का हृदय है और यही इस राज्य की पयर्टन थीम भी. मध्य प्रदेश ने 2024 में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. ‘अतुलनीय मध्य प्रदेश’ की छवि को और मजबूत बनाते हुए राज्य ने एक साल में 13.41 करोड़ पर्यटकों का स्वागत किया, जो 2020 की तुलना में 526% की अभूतपूर्व वृद्धि है.

TOI की रिपोर्ट के अनुसार, यह आंकड़ा 2023 की तुलना में 19.6% और 2019 की तुलना में लगभग 50.6% अधिक है. इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने मध्य प्रदेश को देश के शीर्ष पर्यटन स्थलों में शुमार कर दिया है. मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के प्रबंध निदेशक और पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि यह सफलता राज्य की सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक स्मारकों, प्राकृतिक सौंदर्य और समृद्ध वन्यजीव विविधता के कारण संभव हुई है.

इतने विदेशी पर्यटक आए
आगे बताया, “हमने न केवल पर्यटकों को विविध अनुभव प्रदान किए, बल्कि सामुदायिक सहभागिता, रणनीतिक योजना और बेहतर बुनियादी ढांचे के माध्यम से राज्य की पर्यटन छवि को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.” 2024 में राज्य ने 1.67 लाख अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का भी स्वागत किया. विदेशी पर्यटकों के बीच खजुराहो सबसे लोकप्रिय स्थल रहा, जहां 33,131 पर्यटक पहुंचे.

ओरछा भी गए विदेशी
इसके अलावा, ओरछा में 13,960 और ग्वालियर में 10,823 विदेशी पर्यटक आए. इंदौर और भोपाल जैसे शहरी केंद्रों में भी अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या में वृद्धि देखी गई, जहां क्रमशः 9,964 और 1,522 सैलानी पहुंचे.

जंगल सफारी के लिए भी टूटे पर्यटक
वहीं, वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए मध्य प्रदेश एक प्रमुख केंद्र बना रहा. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 29,192, कान्हा टाइगर रिजर्व में 19,148, पन्ना टाइगर रिजर्व में 12,762 और पेंच टाइगर रिजर्व में 11,272 पर्यटकों ने जंगल सफारी का लुत्फ उठाया. यह आंकड़े दर्शाते हैं कि राज्य की जैव विविधता और प्राकृतिक संसाधनों ने देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित किया.



Source link