इंग्लैंड पहुंचने से पहले ही बोली वैभव सूर्यवंशी की तूती, बटलर का बड़ा बयान

इंग्लैंड पहुंचने से पहले ही बोली वैभव सूर्यवंशी की तूती, बटलर का बड़ा बयान


Last Updated:

ipl 2025 में जब वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक लगाया था तब उस मैच में उनके खिलाफ खेल रहे जोस बटलर ने इंग्लैंड पहुंचकर बड़ा बयान दिया. बटलर ने अपने साथी स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ बातचीत में कहा कि वैभव…और पढ़ें

जोस बटलर को वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी में दिखा लारा और युवराज सिंह का अक्स

हाइलाइट्स

  • वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी की बटलर ने तारीफ की.
  • बटलर ने वैभव की तुलना लारा और युवराज से की.
  • नहीं देखा वैभव जैसा बल्लेबाज- जोस बटलर

नई दिल्ली. अक्सर सुनने को मिलता है कि किसी मूवी का अंदाजा आप उस फिल्म के ट्रेलर को देखकर लगा सकते है ये बात क्रिकेट के मैदान पर भी लागू होती है क्योंकि किसी भी बल्लेबाज या गेंदबाज की पहली झलक हमें बता देती है कि खिलाड़ी लंबी रेस का घोड़ा है या नहीं और ट्रेलर में कुछ ऐसा अद्भुत दिख जाए तो फिर उस पर दांव लगने भी शुरु हो जाते है  जैसे इन दिनों पर हर किसी का दांव वैभव सूर्यवंशी पर लग रहा है.

ताजा दांव इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी पर लगाते हुए उसकी बल्लेबाजी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. बटलर ने वैभव की बैटिंग की तुलना भारतीय महान बल्लेबाज युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के मशहूर ब्रायन लारा से कर दी है. बटलर ने कहा कि उनका बैट स्विंग बिलकुल उन्हीं दिग्गजों की तरह शानदार और क्लासिक है और इसी वजह से वैभव इतने लंबे छक्के मार पाते हैं.

बटलर ने सुनाई वैभव के शतक की कहानी 

ब्रॉड ने अपने पॉडकास्ट में बटलर से जब वैभव के शतक के बारे में पूछा तो इंग्लिश विकेटकीपर ने बताया कि वो  लड़का मुझसे 20 साल छोटा है  और हमें मैदान में चारों ओर मार रहा है. वो बस छक्के जड़ रहा था और वो भी बड़े-बड़े छक्के. वैभव किसी आम बॉलर पर नहीं, बल्कि दुनिया के बेस्ट टी20 बॉलर राशिद खान को मैदान के चारों ओर शॉट मार रहे थे. वह इतने घातक गेंदबाजों को अपने मन के अनुसार कभी छक्का मार रहे थे कभी इतनी आसानी से उनके खिलाफ रन ले रहे थे. यह देखकर मैं हैरान था. बटलर ने आगे कहा, “उसकी बैटिंग में जो फ्लो है, वो एकदम युवराज सिंह और ब्रायन लारा जैसा लगता है. उसकी तकनीक और आत्मविश्वास देखकर मैं स्तभ्ध रह गया था.”

वैभव का बैट स्विंग बनाएगा किंग 

IPL के सीजन 18 में गुजरात के लिए खेल चुके बटलर ने स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ किए गए एक पॉडकास्ट में वैभव की बैटिंग की जमकर तारीफ की है. बटलर ने गुजरात के खिलाफ शतकीय पारी का जिक्र करते हुए कहा कि  वैभव जैसे ही वह क्रीज़ पर आए, पहली ही गेंद पर लॉन्ग-ऑफ के ऊपर शानदार छक्का जड़ दिया. उनका खेल के प्रति बेबाक एप्रोच उनको बहुत खतरनाक बल्लेबाज बनाता है. स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस मौके को याद करते हुए बटलर से कहा कि जब मैंने देखा कि राजस्थान रॉयल्स ने इस बार ऑक्शन में 14 साल के खिलाड़ी को अपनी टीम में खरीदा है, तो मैं हैरान हो गया था.

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वैभव की पारी को  बटलर ने याद करते हुए कहा, “मैं उनका यह मैच और खासकर उनकी बैटिंग टीवी पर ध्यान से देख रहा था और सोच रहा था, यह बच्चा अब तक का सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी है जिसे मैंने देखा है. साफ है वैभव जब इंग्लैंड पहुंचेंगे तो तमाम दिग्गज उनकी बल्लेबाजी की झलक देखने के लिए पले बिछाए उनका इंतजार कर रहे होंगे क्योंकि वैभव अब बड़ी छाप वर्ल्ड क्रिकेट पर छोड़ चुके है.

homecricket

इंग्लैंड पहुंचने से पहले ही बोली वैभव सूर्यवंशी की तूती, बटलर का बड़ा बयान



Source link