ग्वालियर में किसान परिवार पर हथियारबंद हमला: खेत में जुताई के दौरान पिता-पुत्र को लाठी-डंडों से पीटा, दोनों के सिर में आए टांके – Gwalior News

ग्वालियर में किसान परिवार पर हथियारबंद हमला:  खेत में जुताई के दौरान पिता-पुत्र को लाठी-डंडों से पीटा, दोनों के सिर में आए टांके – Gwalior News


घायल एसएसपी ऑफिस पहुंचे और अपनी बात रखी।

ग्वालियर के उटीला थाना क्षेत्र में एक किसान परिवार पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया। घटना मंगलवार दोपहर 12 बजे निडावली गांव में हुई। किसान फतेह सिंह बघेल अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहे थे। इसी दौरान द्वारिका गंज के सोनू गुर्जर समेत 6 लोग ल

.

एसपी ऑफिस में घायल और उनके परिजन खड़े हुए हैं।

आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की। विरोध करने पर उन्होंने फतेह सिंह को लाठी-डंडों और बंदूक के बट से पीटना शुरू कर दिया। पिता को बचाने आए बेटे के साथ भी मारपीट की गई। इस हमले में पिता के सिर में 7 और बेटे के सिर में 6-7 टांके लगे। दोनों के शरीर पर अन्य गंभीर चोटें भी आईं।

पीड़ित परिवार जब थाने पहुंचा तो पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की और उन्हें वहां से भगा दिया। इसके बाद पीड़ितों ने एसपी कार्यालय जाकर न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी ने थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। आरोपियों में सोनू गुर्जर, रवि गुर्जर, गोविंद गुर्जर, आकाश, भूरा गुर्जर, प्रदीप गुर्जर, कुलदीप गुर्जर और लोकेंद्र शामिल हैं।

घायलों ने बताया

पीड़ित ने यही बताया कि बदमाशों ने उनकी छाती पर बंदूक लगाकर धमकाया कि अगर तुमने इसकी शिकायत थाने में की तो तुम्हें जान से खत्म कर देंगे। जब भैंस की शिकायत करने तने पहुंचे तो पुलिस ने भी उनकी सुनाई ना करते हुए उन्हें उल्टा थाने से भगा दिया। बिजौली थाना के सिपाही उनसे रिपोर्ट दर्ज करने के बदले 50 हजार रुपयों की मांग भी कर रहे हैं।



Source link