देवास जिले में चोरी पर रोक के लिए पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसपी पुनीत गेहलोद के निर्देश पर कमलापुर पुलिस ने चोर गिरोह का खुलासा किया है। तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
.
पकड़े गए आरोपियों में राजेश और भरत (पिता जवान सिंह बामनिया, निवासी भूरियापुरा उदयनगर), और नारायण (पिता छगन, निवासी मतमोर) शामिल हैं। आरोपियों से 7 क्विंटल गेहूं, तोल कांटा, पंखा और चोरी में इस्तेमाल मारुति इको कार (MP37C2815) जब्त की गई है। कुल बरामदगी 5.27 लाख रुपए की है।
तकनीकी मदद से पकड़े आरोपी यह कार्रवाई एएसपी हरनारायण बाथम और एसडीओपी सृष्टि भार्गव के निर्देशन में हुई। थाना प्रभारी उपेन्द्र नाहर और टीम ने तकनीकी और मुखबिर की मदद से आरोपियों को पकड़ा। तीनों को न्यायालय में पेश किया गया।