बैरसिया में युवती से अपहरण के बाद रेप: पीड़िता ने कई दिन तक ज्यादती करने के लगाए आरोप, केस दर्ज – Bhopal News

बैरसिया में युवती से अपहरण के बाद रेप:  पीड़िता ने कई दिन तक ज्यादती करने के लगाए आरोप, केस दर्ज – Bhopal News



बैरसिया इलाके में रहने वाली युवती पिछले दिनों लापता हो गई। 3 दिन बाद लौटी तो परिचित युवक पर अपहरण कर बंधक बनाने और रेप करने के आरोप लगा दिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक पर एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।

.

थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सेन ने बताया कि इलाके में रहने वाली 28 वर्षीय युवती ग्रेजुएट है। 25 मई को अपने घर से अचानक लापता हो गई थी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज किया था। घटना के करीब तीन दिन बाद 28 मई को युवती स्वयं थाने आई।

तब उसने पुलिस को दिए अपने बयानों में बताया कि वह प्रशांत मालवीय नाम के युवक के साथ गई थी और उसने अपनी मर्जी से उसके साथ शादी कर ली है। अब वह अपने माता-पिता के साथ घर जा रही है, इसके बाद वह परिजनों की मर्जी से पूरे रिति-रिवाज के साथ प्रशांत से शादी करेगी।

19 दिन बाद दोबारा थाने पहुंचकर रेप केस दर्ज कराया

करीब 19 दिन बाद 16 जून को युवती बैरसिया थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि वह अपनी मर्जी से प्रशांत के साथ नहीं गई थी, बल्कि प्रशांत ने उसे अपनी बाइक से बैठकर अगवा किया और भोपाल के सेमरा इलाके में अपने घर पर बंधक बनाकर तीन दिनों तक उसके साथ बलात्कार किया।

आरोपी की धमकियों से डरकर कुछ नहीं बताया था

प्रशांत ने उसे डराया-धमकाया था, इस कारण उसने सही घटना के बारे में पुलिस को नहीं बताया था। पीड़िता के बयानों के आधार पर पुलिस ने प्रशांत के खिलाफ अगवा कर बंधक बनाकर बलात्कार करने व धमकाने का केस दर्ज किया है।



Source link