Last Updated:
राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलॉन्ग पुलिस ने इंदौर में राजा के परिजनों से पूछताछ की. सोनम ने पति की हत्या में अपनी भूमिका स्वीकार की. चार अन्य आरोपी भी पुलिस कस्टडी में हैं.
तेहरवीं का आयोजन
राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में शिलॉन्ग पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.
हाइलाइट्स
- राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलॉन्ग पुलिस ने इंदौर में पूछताछ की.
- सोनम ने पति की हत्या में अपनी भूमिका स्वीकार की.
- चार अन्य आरोपी भी पुलिस कस्टडी में हैं.
इंदौर. राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में शिलॉन्ग पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस की एक टीम इंदौर स्थित राजा रघुवंशी के घर पहुंची. पुलिस अधिकारियों ने राजा के परिजनों से बातचीत कर सोनम के व्यवहार और शादी के बाद उसके इंदौर में बिताए गए दिनों की जानकारी ली.
विपिन ने कहा कि मैंने अधिकारियों को बताया कि हम सोनम के जेठ हैं, इसलिए हम कभी सीधे तौर पर उसके सामने नहीं जाते थे और ना ही बातचीत होती थी. मैंने उन्हें कहा कि हमने सोनम को ज्यादा देखा तक नहीं, इसलिए उसका व्यवहार कैसा था, इसके बारे में ज्यादा नहीं कह सकते.
बता दें कि 2 जून को सोनम के पति राजा रघुवंशी का शव मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा के रियात अर्लियांग में वेई सवाडोंग पार्किंग स्थल के नीचे एक गहरी खाई से बरामद किया गया था. पति की लाश मिलने के कुछ दिनों बाद सोनम ने 7 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और उसे सड़क मार्ग से पटना ले जाया गया, फिर कोलकाता और फिर गुवाहाटी ले जाया गया.
गुवाहाटी एयरपोर्ट से उसे शिलॉन्ग के सदर थाने लाया गया. बाकी चार आरोपियों को शिलॉन्ग लाया गया. 11 जून को सभी आरोपियों को शिलॉन्ग जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. कोर्ट में पेशी से पहले सोनम ने पति राजा रघुवंशी की मौत में अपनी भूमिका को स्वीकार कर लिया था. मेघालय पुलिस ने जब उसके प्रेमी राज कुशवाह से उसका आमना-सामना कराकर उससे पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T…और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T… और पढ़ें