नीमच के रामपुरा में सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान 65 वर्षीय शोभाराम भोई के रूप में हुई है।
.
15 जून की सुबह शोभाराम पुराना बस स्टैंड के पास सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान एक क्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल शोभाराम को प्राथमिक उपचार के बाद नीमच के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
परिजन मृतक के शव को जिला अस्पताल ले गए। बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
रामपुरा थाना प्रभारी राधेश्याम डांगी ने बताया कि मौके से उसी दिन क्रेन थाने में खड़ी कराई थी, इसके साथ ही मामले की जांच की रही है। क्रेन चालक की लापरवाही सामने आई है। मामले में जांच जारी है।