सोनम और आरोपी राज के राज़ खुलेंगे? गोदाम, फ्लैट और ऑफिस पर SIT का ताबड़तोड़ एक्शन

सोनम और आरोपी राज के राज़ खुलेंगे?  गोदाम, फ्लैट और ऑफिस पर SIT का ताबड़तोड़ एक्शन


Raja raghuwanshi Case: इंदौर के लसुड़िया क्षेत्र में एसआईटी ने हत्या आरोपी से जुड़े एक गौदाम पर छापा मारा. यह गौदाम गोविंद का है, जहां आरोपी राज काम करता था और सोनम देखरेख करती थी. एसआईटी टीम ने गोविंद की मौजूदगी में गौदाम को खुलवाया और गहन सर्चिंग की. इसके अलावा सोनम के घर, ऑफिस और फ्लैट पर भी जांच की गई. मामले में तेजी से खुलासे हो रहे हैं और एसआईटी सभी कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है. जल्द ही कुछ अहम सुराग सामने आ सकते हैं.



Source link