नाबालिग का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला।
गुना में गुरुवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। नगाड़ा कॉलोनी, नई बस्ती कुशमौदा के पास रेलवे लाइन पार करते समय 15 साल के प्रदीप परिहार की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। प्रदीप कुछ देर पहले ही मां से कहकर निकला था कि 10 मिनट में लौट आएगा। लेकिन थोड़ी ही देर में
.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब GM शोभना बंदोपाध्याय और DRM देवाशीष त्रिपाठी की स्पेशल ट्रेन वहां से गुजर रही थी। हादसे के बाद ट्रेन रोकी गई। अफसर खुद उतरकर फोटोग्राफी करते रहे।
मौके पर 2 घंटे तक बिलखता रहा परिवार हादसे के बाद करीब 1-2 घंटे तक परिवार पटरी पर ही बैठा रहा। कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल भिजवाया।
मदद नहीं मिली, अफसरों ने कॉल रिसीव नहीं किया मृतक के परिवार ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद RPF और GRP ने कोई खास मदद नहीं की। RPF जवान सिर्फ खड़ा रहा। रेलवे अफसरों से इस पर बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।
मौके पर रोते बिलखते परिजन।
निर्माण कार्यों का जायजा लिया था सूत्रों के मुताबिक, इस विशेष ट्रेन में वरिष्ठ अधिकारी सवार थे, जिनमें जीएम शोभना बंदोपाध्याय और DRM देवाशीष त्रिपाठी के भी मौजूद होने की बात कही जा रही है। आज दोपहर में GM और DRM गुना स्टेशन पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने विशेष ट्रेन से पहुंचे थे। उन्होंने स्टेशन पर हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया था। निरीक्षण के बाद वे रूठियाई स्टेशन के लिए रवाना हुए थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ। हालांकि, रेलवे के अधिकारियों से जब इस संबंध में बात करने के लिए कॉल किया गया, तो उन्होंने कॉल नहीं उठाया।