पेट्रोल डाल पड़ोसी के घर में आग लगाई, परदे-गेट जले – Bhopal News

पेट्रोल डाल पड़ोसी के घर में आग लगाई, परदे-गेट जले – Bhopal News


बैरागढ़ में दो सगे भाइयों ने पड़ोसी के घर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग से घर के परदे और गेट जल गए। आग की लपटें देख परिवार बुरी तरह घबरा गया। आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना बेहटा गांव की है। पुलिस ने मुख

.

पुलिस के मुताबिक बेहटा निवासी ऊषा बाई और पड़ोस में रहने वाले नूर मोहम्मद का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। महिला ने विवाद शांत कराने की कोशिश की। इस बीच नूर और उसके भाई बोतल में पेट्रोल लेकर आ गए। बाकी लोग कुछ समझते दोनों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

आग देख परिवार घबरा गया। अंदर मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई। लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। तब तक दोनों भाई भाग चुके थे। सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों का जुलूस निकाला गया। पुलिस के मुताबिक आग लगाते समय एक आरोपी का कंधा झुलस गया है। उसका मेडिकल कराया जा रहा है।

थाने में पदस्थ जवान की बाइक चोरी

बैरागढ़ में चोरों के हौसले बुलंद हैं। बैरागढ़ थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक शिवनारायण रैकवार की बाइक सीआरपी स्थित पुलिस क्वार्टर के बाहर से चोरी हो गई। चोरी की वारदात 8 जून की रात करीब 10:15 बजे की बताई जा रही है। 10 दिन बाद चोरी की एफआईआर हुई।



Source link