Last Updated:
गैरी कर्स्टन का कहना है कि शुभमन गिल इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान छा जाने को तैयार है. टीम इंडिया के पूर्व कोच ने गिल को स्मार्ट क्रिकेटर बताया है. उन्होंने कहा कि गिल एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर है और उसके पा…और पढ़ें
शुभमन गिल की इंग्लैंड सीरीज में होगी अग्निपरीक्षा.
हाइलाइट्स
- गैरी कर्स्टन ने गिल को स्मार्ट क्रिकेटर बताया
- शुभमन गिल भारत के 37वें टेस्ट कप्तान हैं
- गिल की कप्तानी में भारत टेस्ट सीरीज खेलेगा
नई दिल्ली. शुभमन गिल शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद गिल को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है.गिल की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार विदेश में कोई सीरीज खेलने उतर रही है. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच गैरी कर्स्टन ने भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का समर्थन करते हुए कहा है कि वह 20 जून से लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही 5 मैचों की सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में धूम मचाने के लिए तैयार हैं.
‘विराट कोहली से गिल की तुलना करना सही नहीं’
दक्षिण अफ़्रीका के इस पूर्व बल्लेबाज़ ने कहा, ‘शुभमन के बारे में मुझे जो एक बात सबसे ज़्यादा पसंद है, वह यह है कि वह जो कहते हैं, वही करते हैं. वह बहुत मेहनती हैं और यह बात दूसरे खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन उदाहरण है. मुझे लगता है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कहा, ‘गिल को अभी टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह मजबूत करनी होगी. विरासत तैयार करने और किंवदंती बनने में समय लगता है.विराट कोहली से उनकी तुलना करना सही नहीं है. हमने उन्हें कप्तान के रूप में देखा है और उनमें अच्छा कप्तान बनने की क्षमता है.’ भारत और इंग्लैंड की टीमें 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में उतर रही हैं.
View this post on Instagram