विराट कोहली को पता चल गया था …पूर्व भारतीय कोच ने बताई अंदर की बात

विराट कोहली को पता चल गया था …पूर्व भारतीय कोच  ने बताई अंदर की बात


Last Updated:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले अचानक से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया. उन्होंने ऐसा फैसला क्यों लिया इसको लेकर पूर्व भारतीय गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे …और पढ़ें

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया

हाइलाइट्स

  • विराट और रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया.
  • दोनों ने वनडे पर ध्यान लगाने के लिए ये फैसला लिया.
  • म्हाम्ब्रे ने कहा दोनों टेस्ट में संघर्ष कर रहे थे

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कई लोगों के लिए चौंकाने वाला था. वहीं पूर्व भारतीय गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे का मानना है कि इस बल्लेबाजी सुपरस्टार ने महसूस कर लिया होगा कि उनका रेड-बॉल क्रिकेट का समय खत्म हो गया है. 36 साल के कोहली ने रोहित शर्मा के टेस्ट को अलविदा के कुछ दिनों बाद ही इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया.

म्हाम्ब्रे का मानना है कि कोहली और रोहित दोनों को यह एहसास हो गया था कि वे सबसे लंबे फॉर्मेट में संघर्ष कर रहे थे. इसका मतलब था कि उनके पास अब ज्यादा समय नहीं बचा था. कोहली का टेस्ट औसत हाल के सालों में 50 से काफी नीचे गिर गया था और ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों के खिलाफ उनकी कमजोरी एक खुला राज बन गई थी. दूसरी ओर रोहित का संघर्ष ऐसा था कि पूर्व कप्तान ने 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के पांचवें टेस्ट से खुद को बाहर कर लिया था.

म्हाम्ब्रे ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, “विराट के पास टेस्ट क्रिकेट के पांच साल नहीं बचे थे… उनके (कोहली और रोहित) व्यक्तिगत संघर्षों को देखते हुए महसूस कर लिया होगा कि यह समय था. वे हमेशा कहते हैं कि वे अपने योगदान में कितने मूल्यवान हो सकते हैं. और कभी-कभी यह प्रेरणा की बात होती है. शायद वे उस फॉर्मेट को खेलने के लिए उतने प्रेरित नहीं थे. वे उस फॉर्मेट को अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे सकते थे. यही उनका सोचना था और ये दोनों ही खिलाड़ियों की निस्वार्थ सोच थी.”

कोहली और रोहित दोनों ने टेस्ट और टी20 से संन्यास ले लिया है, लेकिन वे वनडे के लिए उपलब्ध रहेंगे और 2027 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करना उनका संभावित लक्ष्य होगा. म्हाम्ब्रे का मानना है कि यह फैसला दोनों को अब केवल एक फॉर्मेट पर ध्यान लगाने की अनुमति देगा जहां वे अभी भी भारतीय टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं.

“कभी-कभी आप मानसिक रूप से उस संघर्ष से गुजरने के लिए तैयार नहीं होते. अगर मैं 100% नहीं हूं, तो मैं ईमानदारी से कहूंगा कि मैं एक फॉर्मेट में अच्छा हूं. मुझे दूसरे फॉर्मेट पर ध्यान लगाने दे, जिसमें मैं टीम के लिए अधिक उपयोगी हो सकता हूं,”

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

विराट कोहली को पता चल गया था …पूर्व भारतीय कोच ने बताई अंदर की बात



Source link