सरफराज को बाहर करना बड़ी गलती, 27 शतक ठोकने वाले को लीड्स में मिले मौका

सरफराज को बाहर करना बड़ी गलती, 27 शतक ठोकने वाले को लीड्स में मिले मौका


Last Updated:

मोहम्मद कैफ ने कहा है कि सरफराज खान को टीम से बाहर कर चयनकर्ताओं ने बड़ी गलती की है. कैफ चाहते हैं कि चयनकर्ताओं को लीड्स टेस्ट मैच में अभिमन्यु ईश्वरन को प्लेइंग इलेवन में जगह देकर इस गलती को सुधारनी चाहिए.

कैफ ने कहा है कि चयनकर्ताओं ने सरफराज खान को बाहर कर बड़ी गलती की है.

हाइलाइट्स

  • साई सुदर्शन से पहले ईश्वरन को मिले प्लेइंग इलेवन में मौका
  • कैफ ने कहा कि सरफराज खान को बाहर कर चयनकर्ताओं ने गलती की
  • भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शुक्रवार से शुरू होगी

77नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पूर्व टीम इंडिया को अहम सलाह दी है. कैफ ने कहा है कि भारतीय चयनकर्ताओं ने सरफराज खान को बाहर कर बहुत बड़ी गलती की है. लेकिन अब उन्हें गलती को दोहराना नहीं चाहिए. अभिमन्यु ईश्वरन को लीड्स टेस्ट में खिलाना चाहिए, जिनके नाम फर्स्टक्लास मैचों में 27 सेंचुरी दर्ज है.भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार (20 जून) से लीड्स के हेडिंग्ले में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है जबकि भारतीय टीम ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं.हालांकि कप्तान शुभमन गिल का कहना है कि उन्होंने कॉम्बिनेशन का चुनाव कर लिया है कि किसे उतारना है.

मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने एक्स पर लिखा, ‘अभिमन्यु ईश्वरन को साई सुदर्शन से पहले प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए. ईश्वरन के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 27 शतक हैं और उन्होंने लगभग 8 हजार रन बनाए हैं जिसका सम्मान किया जाना चाहिए. सरफराज खान को बाहर करके, जिन्होंने इंग्लैंड में इंडिया ए के लिए रन बनाए, चयनकर्ताओं ने गलती की. उन्हें ईश्वरन को लीड्स टेस्ट से बाहर रखकर इसे दोहराना नहीं चाहिए.’

बाहरी आवाजों को सुनने की जरूरत नहीं… सचिन तेंदुलकर की शुभमन गिल को सलाह, ‘-उसे ड्रेसिंग रूम में..’

4 साल पहले भी इंग्लैंड गए थे ईश्वरन
अभिमन्यु ईश्वरन कई बार टीम के साथ कई दौरे पर गए लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला. उनके बाद के खिलाड़ियों ने पदार्पण कर लिया लेकिन ईश्वरन को अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का इंतजार है. ईश्वरन ने 4 साल पहले इंग्लैंड दौरे से अपनी यात्रा शुरु की थी जो दोबारा उनको इंग्लैंड ले गया. इन चार सालों में उनके लिए एक चीज है जो नहीं बदली है वो है उनका किसी भी देश में डेब्यू ना कर पाना. अब एक बार फिर उम्मीद जगी है कि एक नए सफर की शुरुआत हो जहां इस चक्र में वो मैदान पर कदम रख पाएंगे.

बंगाल की ओर से ओपनिंग करते हैं अभिमन्यु ईश्वरन
अभिमन्यु ईश्वरन बंगाल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.वह बंगाल की ओर से ओपनिंग करते हैं. उन्हें 2021 में इंग्लैंड दौरे के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में चुना गया था. इसके अलावा 2022 में बांग्लादेश दौरे पर रोहित शर्मा की चोट के कारण टेस्ट टीम में उनके खेलने की संभावना जताई गई थी, लेकिन वे अंतिम एकादश में शामिल नहीं हो सके. 2024 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उनको एक मैच भी खिलाया नहीं गया.जून 2025 में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए टीम के दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में अभिमन्यु ईश्वरन ने 80 रन की पारी खेलकर अपना दावा पेश किया है.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

सरफराज को बाहर करना बड़ी गलती, 27 शतक ठोकने वाले को लीड्स में मिले मौका



Source link