सामूहिक अवकाश लेकर पंचायत सचिवों ने किया प्रदर्शन: 25 सौ यात्रा भत्ता, 5 लाख दुर्घटना बीमा, मर्जर समेत 12 मांगों का ज्ञापन सौंपा – Balaghat (Madhya Pradesh) News

सामूहिक अवकाश लेकर पंचायत सचिवों ने किया प्रदर्शन:  25 सौ यात्रा भत्ता, 5 लाख दुर्घटना बीमा, मर्जर समेत 12 मांगों का ज्ञापन सौंपा – Balaghat (Madhya Pradesh) News


बालाघाट में पंचायत सचिव संयुक्त मोर्चा ने सामूहिक अवकाश लेकर प्रदर्शन किया। संगठन जिलाध्यक्ष जितेन्द्र चित्रीव ने कहा कि 2003 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में सचिवों की महापंचायत में कई घोषणाएं की थीं, लेकिन अब तक पूरी नहीं हुई

.

प्रमुख मांगों में विभाग में मर्जर और समयमान वेतनमान के दिशा निर्देश शामिल हैं। साथ ही सचिवों के लिए 2500 रुपए यात्रा भत्ता और 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी मांगा गया है।

अध्यक्ष ने बताया कि विभाग में मर्जर से सरकार पर कोई आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा। वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से इन मांगों को पूरा करने की अपील की गई है। समयमान वेतन के आदेश जारी होने के बाद भी अभी तक इसके दिशा निर्देश नहीं दिए गए हैं।

प्रदर्शन के दौरान सचिवों ने पहले धरना दिया। फिर रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचे। वहां उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की।



Source link