सीहोर में आंधी से टूटे बिजली के खंभे: चार दिन बाद भी सप्लाई बंद, मेंटेनेंस में हो रही देरी; आधा दर्जन गांव प्रभावित – Sehore News

सीहोर में आंधी से टूटे बिजली के खंभे:  चार दिन बाद भी सप्लाई बंद, मेंटेनेंस में हो रही देरी; आधा दर्जन गांव प्रभावित – Sehore News


विद्युत वितरण कंपनी ने कल से मरम्मत काम शुरू किया है।

सीहोर में पांच दिन पहले आई तेज आंधी से बिलकिसगंज मार्ग पर बिजली के खंभे, तार और डीपी टूट गए। इससे आठ गांवों में पिछले चार दिन से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। विद्युत वितरण कंपनी ने बुधवार से मरम्मत का काम शुरू किया है, जो आज भी जारी है।

.

बिलकिसगंज, रामाखेड़ी, ढाबला, चैनपुरा, खुरानिया, कुंलासखुर्द, भोजनगर और चन्देरी सहित कई गांवों में बिजली व्यवस्था बाधित है। परेशान ग्रामीण किसानों ने समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा के नेतृत्व में धरना दिया।

धरने और मीडिया में खबर के बाद बिलकिसगंज और बरखेड़ी विद्युत मंडल सब स्टेशन के कर्मचारियों ने टूटे खंभों की मरम्मत शुरू की। विद्युत मंडल के अधिकारी और कर्मचारी खेतों में जाकर बिजली के खंभे खड़े करने में जुटे हैं।

ग्रामीणों और किसानों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कलेक्टर डॉ. के. बालाकृष्ण, विद्युत मंडल अधीक्षण यंत्री सुधीर कुमार शर्मा, बिलकिसगंज सहायक यंत्री श्रीराम पाली और दोनों सब स्टेशन के अधिकारियों व लाइनमैनों का आभार जताया।

कर्मचारी खेतों में जाकर बिजली के खंभे खड़े करने में जुटे हैं।



Source link