सेना भर्ती की तैयारी कराएगा RDA का ‘सुपर 30’: गरीब युवाओं को मिलेगी फ्री कोचिंग; 30 जून तक करें अप्लाई – Betul News

सेना भर्ती की तैयारी कराएगा RDA का ‘सुपर 30’:  गरीब युवाओं को मिलेगी फ्री कोचिंग; 30 जून तक करें अप्लाई – Betul News



फिजिकल और लिखित परीक्षा की मिलेगी ट्रेनिंग

बैतूल की प्रसिद्ध संस्था आरडीए ने सेना में भर्ती की तैयारी के लिए सुपर 30 नाम से नया प्रोग्राम शुरू किया है। इस योजना के तहत जिले के 30 आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।

.

युवाओं को फिजिकल ट्रेनिंग, अग्निवीर लिखित परीक्षा की कोचिंग, लाइब्रेरी और मिनी जिम की सुविधा मिलेगी। साथ ही अनुशासन और मोटिवेशन सेशन से मानसिक रूप से भी तैयार किया जाएगा।

अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 जून चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले इंटरव्यू होगा। फिर चुने गए युवाओं को एक संकल्प पत्र भरना होगा। इसमें वे वचन देंगे कि सफल होने के बाद दूसरे जरूरतमंद युवाओं को आरडीए से जोड़ेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून है।

160 से ज्यादा युवा सरकारी नौकरियों में चयनित हुए आरडीए की सफलता का रिकॉर्ड शानदार रहा है। 2022 से अब तक 160 से ज्यादा युवा सरकारी नौकरियों में चयनित हुए हैं। इनमें 95 अग्निवीर, 34 मध्यप्रदेश पुलिस, 12 ग्रुप डी, 5 दिल्ली पुलिस, 1 उत्तर प्रदेश पुलिस और 15 एसएससी जीडी शामिल हैं।

संस्था का लक्ष्य है कि ये जानकारी बैतूल की सभी 556 पंचायतों तक पहुंचे। जिससे हर गरीब परिवार का युवा सेना में भर्ती का सपना पूरा कर सके।



Source link