₹80,000 महीना किराया! भोपाल में खुला देश का पहला लग्जरी ओल्ड एज होम, जहां बुजुर्ग जीते हैं 5‑स्टार लाइफ

₹80,000 महीना किराया! भोपाल में खुला देश का पहला लग्जरी ओल्ड एज होम, जहां बुजुर्ग जीते हैं 5‑स्टार लाइफ


भोपाल: अक्सर जब हम वृद्धाश्रम की बात करते हैं तो एक उदासी भरा दृश्य आँखों के सामने आ जाता है पुरानी इमारत, सीमित सुविधाएं और मजबूरी में रह रहे बुजुर्ग. लेकिन अब भोपाल इस धारणा को पूरी तरह बदलने जा रहा है.

मध्यप्रदेश सरकार ने राजधानी में राज्य का पहला लग्जरी पेड ओल्ड एज होम शुरू किया है, जहां बुजुर्गों को मिलेगा AC कॉटेज, पार्क, वाई-फाई, लाइब्रेरी, योगा, फिजियोथेरेपी और मेडिकल सुविधा जैसे तमाम हाई-एंड फीचर्स.

₹49,000 से ₹80,000 तक का किराया, लेकिन क्यों?
इस ओल्ड एज होम में 34 कमरे बनाए गए हैं, जहां 56 बुजुर्गों के रहने की व्यवस्था है.

सिंगल रूम – ₹49,000 प्रति माह

डबल रूम और स्वीट रूम – ₹80,000 प्रति माह

यह किराया सुनने में ज़रूर चौंकाता है, लेकिन जो सुविधाएं दी जा रही हैं, वो किसी 5‑स्टार होटल से कम नहीं.

रूम में क्या-क्या मिलेगा?
हर कमरे में दिया गया है:

AC, टीवी, फ्रिज, माइक्रोवेव

केटल (गर्म पानी के लिए)

स्टडी टेबल, आरामदायक फर्नीचर

मॉडिफाइड बाथरूम जिसमें बुजुर्गों की सुविधा के अनुसार फिटिंग्स

जीवनशैली भी लग्जरी
बुजुर्गों को सिर्फ आराम नहीं, एक सक्रिय और सम्मानजनक जीवन दिया जा रहा है.

योगा क्लासेस

इनडोर गेम्स

लाइब्रेरी

वॉकिंग पाथवे और ओपन गार्डन

मनोरंजन के साथ-साथ स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखा गया है.

24×7 हेल्थकेयर – बुजुर्गों के लिए मेडिकल कवच
ओल्ड एज होम में एक छोटा हॉस्पिटल भी बनाया गया है, जिसमें:

24 घंटे डॉक्टर

दो प्रशिक्षित नर्सें

एंबुलेंस की तैनाती

रोज़ाना मेडिकल चेकअप की सुविधा

बदलती सोच, बदली तस्वीर
इस प्रोजेक्ट के पीछे एक बड़ा विज़न है कि बुजुर्ग सिर्फ किसी के सहारे न रहें, बल्कि एक स्वाभिमानी, स्वस्थ और सजीव जीवन जी सकें. यह आश्रम मजबूरी नहीं, अब पसंद बन रहा है.



Source link