अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर उज्जैन में पानी में योग: एक दिन पहले शिप्रा नदी में तैरकर बच्चो ने योग किया; 15 साल तक के छात्र-छात्राएं शामिल हुए – Ujjain News

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर उज्जैन में पानी में योग:  एक दिन पहले शिप्रा नदी में तैरकर बच्चो ने योग किया; 15 साल तक के छात्र-छात्राएं शामिल हुए – Ujjain News


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एक दिन पूर्व उज्जैन में जल योग के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखने की प्रेरणा बच्चो ने दी। शनिवार को उज्जैन में शिप्रा नदी के दत्त अखाड़ा घाट पर करीब 30 बच्चो ने शिप्रा नदी में जल योग किया। जिसमे उन्होंने पिरामिड स

.

मां शिप्रा तैराक दाल के बच्चों ने योग दिवस के पूर्व एक दिन पहले विश्व को योग की प्रेरणा देने के लिए पानी में योग किया। जहां बच्चे पानी के भीतर विभिन्न योगा की अलग अलग मुद्राएं करते नजर आए। तैराक दल के सचिव संतोष सोलंकी ने बताया कि योग दिवस की तैयारी देश भर में चल रही है। सभी लोग बैठकर योग करेंगे लेकिन हमने तैराकी सिखने आए बच्चों से पानी में योग करवाया है। और हम प्रति वर्ष योग दिवस पर इस तरह से पानी में योग करवाते हैं।

योग दिवस पर 6 साल की उम्र से लेकर 15 साल तक के छात्र छात्राएं शामिल हुए थे। संतोष सोलंकी ने बताया कि तैराकी सीख चुके बच्चों को विशेष रूप से योग के लिए प्रशिक्षित किया गया है। जल में योग करना अपने आप में चुनौती पूर्ण होता है। यह शारीरिक और मानसिक ऊर्जा को बढ़ाता है।



Source link