इंदौर के खजराना में रहने वाली एक महिला ने तीन दिन पहले नाम बदलकर दोस्ती और शादी करने के मामले में रेप और धर्म परिवर्तन को लेकर आरोपी पर केस दर्ज कराया था।
.
मामले में खजराना पुलिस ने आरोपी पर एफआईआर कर उसे हिरासत में ले लिया था। अब महिला ने अपने 14 साल के बेटे का जबरदस्ती खतना करने के मामले में भी आरोपी पर एफआईआर कराई है। जिसमें उसके पिता और भाई भी आरोपी बने है।
खजराना टीआई मनोज सेंधव के मुताबिक 14 साल के बच्चे का खतना करने के मामले में पुलिस ने श्याम उर्फ शाहनवाज पटेल निवासी पटेल नगर, सोहेल पटेल और सलीम पटेल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बच्चे की मां ने आरोप लगाया कि उसके पहले पति से तलाक के बाद शाहनवाज ने श्याम बन दोस्ती की। जिसमें उसके पिता और भाई ने जबरदस्ती बेटे का खतना करवा दिया।
महिला ने पुलिस को बताया कि जब वह शाहनवाज पर भरोसा कर उसके परिवार के साथ रहती थी तो वहां पर शाहनवाज उसके भाई सोहेल और पिता सलीम ने बेटे के बारे में एक दिन पूछा। जब उन्हें बताया कि बेटा छत पर खेल रहा तब उसे बुलाने की बात कही। जब बेटा नीचे आया तो आरोपियों ने कहा कि इसका खतना करना पड़ेगा। उन्हें रोका तो बच्चे को जबरदस्ती अपने साथ लेकर चले गए।
इसके कुछ घंटे बाद बेटा घर आया। उसे काफी दर्द हो रहा था। इसके बाद शाहनवाज उसके भाई और पिता से विवाद हुआ। तब उन्होंने धमकाया कि यह बात किसी को बताई तो जान से खत्म कर देंगे। उन्होंने बेटे को भी जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने उसके बेटे का जबरन अंग भंग कर दिया। हत्या की धमकी को लेकर वह डरी हुई थी। बाद में परिवार से बात करने के बाद आरोपियों पर केस दर्ज कराया। हालांकि पुलिस ने पहले ही महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। अब मामले में उसके भाई ओर पिता की गिरफ्तारी की जाएगी।