जसप्रीत बुमराह नहीं…यह खूंखार बॉलर टेस्ट सीरीज में लेगा सबसे ज्यादा विकेट, अश्विन के बयान से मची सनसनी

जसप्रीत बुमराह नहीं…यह खूंखार बॉलर टेस्ट सीरीज में लेगा सबसे ज्यादा विकेट, अश्विन के बयान से मची सनसनी


India vs England Test Series: पूर्व ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन चुनी है. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि कौन सा गेंदबाज सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेगा. हैरानी की बात है कि उन्होंने टीम इंडिया के किसी बॉलर का नाम नहीं लिया. भारतीय टीम 2007 के बाद से एक बार भी इंग्लिश धरती पर सीरीज नहीं जीती है. राहुल द्रविड़ वहां सीरीज में सफलता हासिल करने वाले पिछले कप्तान थे. उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को निराशा हाथ लगी है.

अश्विन की प्लेइंग-11 में कुलदीप और सिराज नहीं

अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने भारत की प्लेइंग-11 भी चुनी. उन्होंने छह फ्रंटलाइन बल्लेबाज, तीन तेज गेंदबाज और दो ऑलराउंडर को चुना है. अश्विन बतौर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को टीम में रखा है. उन्होंने स्पिनर कुलदीप यादव और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ियों को बाहर रखा है. नंबर 6 के लिए अश्विन ने स्वीकार किया कि युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और वापसी करने वाले बल्लेबाज करुण नायर के बीच मुकाबला है. हालांकि, अश्विन का मानना है कि करुण नायर को मौका मिल जाएगा.

जुरेल दे रहे करुण को टक्कर

अश्विन ने कहा, “नंबर 6 के लिए करुण नायर या ध्रुव जुरेल हो सकते हैं. आप करुण की फॉर्म को नजरअंदाज नहीं कर सकते, लेकिन मुझे लगता है कि जुरेल के टीम में आने की संभावना है. जब बुमराह ऑस्ट्रेलिया में चोटिल हो गए थे, तो हमारे पास गेंदबाजी के विकल्प नहीं थे. तो नंबर 8 पर आप शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव या एक और फ्रंटलाइन तेज गेंदबाज को खिलाएंगे?”

ये भी पढ़ें: 3-1 से जीतेगी…महान क्रिकेटर ने कर दी भारत-इंग्लैंड सीरीज की भविष्यवाणी, बता दिया रिजल्ट

सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट

अश्विन ने दोनों टीमों के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले और रन बनाने वाले खिलाड़ियों की भी भविष्यवाणी की. उन्होंने यह भी कहा कि अगर अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स सभी पांच मैच खेलने में सफल रहते हैं तो वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेंगे. पूर्व भारतीय स्पिनर ने कहा, ”अगर क्रिस वोक्स सभी पांच मैच खेलते हैं, तो मैं कहूंगा कि वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले होंगे या शायद शोएब बशीर भी. भारत से चूंकि बुमराह सभी मैच नहीं खेलेंगे तो मुझे लगता है कि सिराज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले होंगे. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले के लिए केएल राहुल को चुनना होगा, लेकिन चूंकि वह ओपनिंग कर रहे हैं, तो उनकी पहली पारी में कुछ दिक्कतें हो सकती हैं. मैं उनकी जगह ऋषभ पंत को चुनूंगा. ऋषभ केवल खुद को ही आउट कर सकते हैं. इंग्लैंड के लिए जो रूट को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, जबकि बेन डकेट भी एक अच्छा विकल्प हैं.”

ये भी पढ़ें: ‘कर्म का फल…’, टीम इंडिया में हर्षित राणा की एंट्री होते ही मुकेश कुमार ने किया ऐसा पोस्ट, मच गया हंगामा

पहले टेस्ट के लिए रविचंद्रन अश्विन की भारत की प्लेइंग-11

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.



Source link