नई दिल्ली. बजाज ऑटो ने अपनी फ्रीडम 125 NG04, जो भारत की पहली CNG मोटरसाइकिल है, की कीमत में कटौती की है. कंपनी इंडियन मार्केट में अपना एक साल पूरा करने वाली है. इस मौके पर कंपनी, एंट्री-लेवल NG04 ड्रम वेरिएंट पर 5,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
फ्रीडम 125 NG04 तीन वेरिएंट्स में आती है – NG04 ड्रम, NG04 ड्रम LED, और NG04 डिस्क LED. नवीनतम कीमत कटौती के बाद, एंट्री-लेवल फ्रीडम 125 NG04 की कीमत अब दिल्ली में एक्स-शोरूम 85,976 रुपये है. वहीं, NG04 ड्रम LED और NG04 डिस्क LED की कीमत क्रमशः 95,981 रुपये और 1.11 लाख रुपये है. दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब बजाज ऑटो ने फ्रीडम 125 की कीमतों में कटौती की है. दिसंबर 2024 में, कंपनी ने NG04 ड्रम पर 5,000 रुपये और NG04 ड्रम LED वेरिएंट पर 10,000 रुपये की सीमित समय की छूट दी थी.
125cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन
बजाज फ्रीडम 125 CNG में 125cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 8,000 rpm पर 9.4 bhp और 9.7 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है, और इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. CNG मोड में, इसका 2 किलोग्राम CNG टैंक 200 किमी से अधिक की रेंज देता है, जबकि 2-लीटर पेट्रोल टैंक लगभग 130 किमी की रेंज प्रदान करता है, जिससे कुल अनुमानित रेंज 330 किमी से अधिक हो जाती है. बजाज का दावा है कि CNG मोड में मोटरसाइकिल 102 किमी/किग्रा और पेट्रोल मोड में 65 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
बेहतर मजबूती के लिए सेगमेंट-फर्स्ट ट्रेलिस फ्रेम पर बनी इस मोटरसाइकिल में फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन है. 17-इंच के फ्रंट टायर में 240mm डिस्क ब्रेक है, जबकि 16-इंच के रियर टायर में वेरिएंट के अनुसार ड्रम या 130mm डिस्क ब्रेक है. फ्रीडम 125 CNG का व्हीलबेस 1,340mm, सीट की ऊंचाई 825mm, और ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है.
कलर ऑप्शन
एंट्री-लेवल फ्रीडम 125 NG04 ड्रम दो कलर ऑप्शंस में आती है – प्यूटर ग्रे और एबोनी ब्लैक. अन्य दो फ्रीडम 125 NG04 ड्रम LED और NG04 डिस्क LED वेरिएंट्स पांच रंग विकल्पों में उपलब्ध हैं – कैरेबियन ब्लू, एबोनी ब्लैक, रेसिंग रेड, साइबर व्हाइट और प्यूटर ग्रे.