बेटी चीखी पिता बचाने गया, करंट से दोनों की मौत: सतना में दादी भी चपेट में आई; कटीले तार में उतर आया था करंट – Satna News

बेटी चीखी पिता बचाने गया, करंट से दोनों की मौत:  सतना में दादी भी चपेट में आई; कटीले तार में उतर आया था करंट – Satna News



सतना जिले में रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के पाल-बछरा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई। सरपंच गजेंद्र सिंह तिवारी की जमीन पर लगी कटीली तार की बाड़ में करंट उतर आया। शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे शिवांगी (12) खेलते हुए इस बाड़ के पास गई और करंट की चपेट म

.

बेटी की चीख सुनकर रामचरण साकेत (39) उसे बचाने दौड़े। वे भी करंट की चपेट में आ गए और तार से चिपक गए। कुछ ही मिनटों में दोनों की मौत हो गई। घटना के समय मौजूद दादी रामदुलारी साकेत (65) ने भी बेटे और पोती को बचाने का प्रयास किया। वह भी करंट की चपेट में आ गईं।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सूझबूझ से तीनों को तार से अलग किया। तब तक पिता-पुत्री की मौत हो चुकी थी। बुजुर्ग महिला मामूली रूप से घायल हुईं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया।

सूचना मिलने पर एसआई एलपी वर्मा मौके पर पहुंचे। प्राथमिक जांच के बाद मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।



Source link