राजगढ़ में बाइक डिवाइडर से टकराई, दो घायल: नाबालिग को सिर में गहरी चोट, भोपाल रेफर; तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा – rajgarh (MP) News

राजगढ़ में बाइक डिवाइडर से टकराई, दो घायल:  नाबालिग को सिर में गहरी चोट, भोपाल रेफर; तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा – rajgarh (MP) News



राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में जीरापुर रोड स्थित गायत्री कॉलोनी के पास शुक्रवार शाम तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक नाबालिग की हालत नाजुक होने पर उसे भोपाल रेफर किया गया है।

.

घायलों की पहचान शेख शैताब (22) निवासी जीरापुर और रिहान हुसैन (18) निवासी वार्ड क्रमांक 1 सोमवारिया के रूप में हुई है। शेख शैताब खिलचीपुर में कार मैकेनिक का काम करता है। शुक्रवार शाम को वह अपने गैरेज से काम खत्म कर नाबालिग हेल्पर रिहान को बाइक से घर छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान गायत्री कॉलोनी के पास बाइक डिवाइडर से टकरा गई।

तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। डिवाइडर से टकराने के बाद दोनों युवक सड़क पर गिर गए और गंभीर चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी।

नाबालिग की हालत गंभीर, भोपाल रेफर दोनों को पहले खिलचीपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें राजगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि शेख शैताब और रिहान दोनों को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। रिहान की हालत अत्यंत गंभीर होने के कारण उसे तुरंत भोपाल रेफर किया गया।

खिलचीपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी में तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी लिए।



Source link