रायसेन जिले में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम रायसेन स्थित डाइट के ऑडिटोरियम में सुबह 6 से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसमें शासकीय-अशासकीय संस्थाओं के छात्र-छात्राएं, जनप्रतिनिधि और आमजन शामिल होंगे।
.
शासन के निर्देश पर प्रमुख पर्यटन स्थल सांची स्थित बौद्ध स्तूप परिसर और भीमबैठका में भी योग दिवस के कार्यक्रम होंगे।
डाइट के ऑडिटोरियम में तैयारियां पूरी कप ली गई है।
स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल भीमबैठका में होंगे शामिल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल रायसेन जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भीमबैठका में कार्यक्रम में शामिल होंगे। पटेल सुबह 6 बजे भीमबैठका पहुंचेंगे और सामूहिक योग कार्यक्रम में भाग लेंगे। उपस्थिति लोगों में योग के प्रति जागरूकता और उत्साह बढ़ेगा। रायसेन जिले में तीन जगह आयोजित कार्यक्रम में अधिकारी कर्मचारी स्कूली छात्र-छात्राओं सहित जनप्रतिनिधियों के साथ हजारों लोग एक साथ सामूहिक योग करेंगे।
ये रहेंगे मौजूद डाइट ऑडिटोरियम में होने वाले कार्यक्रम में स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, सांची विधायक डॉ प्रभुराम सिंह, कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा, एसपी पंकज कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक, छात्र और पुलिसकर्मी शामिल होंगे।
इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम केंद्र सरकार द्वारा “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” निर्धारित की गई है।