विदिशा में 75 जर्जर स्कूल भवन होंगे ध्वस्त: 12 भवन गिराए जा चुके, बाकी 30 जून तक होंगे खत्म; दूसरे स्कूलों में शिफ्ट होंगे बच्चे – Vidisha News

विदिशा में 75 जर्जर स्कूल भवन होंगे ध्वस्त:  12 भवन गिराए जा चुके, बाकी 30 जून तक होंगे खत्म; दूसरे स्कूलों में शिफ्ट होंगे बच्चे – Vidisha News


विदिशा में विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जर्जर स्कूल भवनों को गिराने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। जनपद शिक्षा केंद्र विदिशा के अधीन 75 विद्यालयों को तोड़ने का निर्णय लिया गया है। इनमें से 12 स्कूलों को पहले ही गिरा दिया गया है।

.

बीआरसी बलभद्र के अनुसार, शेष स्कूल भवनों को 25 से 30 जून के बीच गिराया जाएगा। छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए उन्हें पास के सरकारी स्कूलों, सामुदायिक भवनों या अन्य सरकारी भवनों में स्थानांतरित किया जाएगा।

जिले के कई स्कूलों की दीवारों में दरार आ गई हैं।

इंजीनियर ने कहा-असुरक्षित घोषित किया है

शिक्षा विभाग के इंजीनियर राम नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि केवल उन्हीं भवनों को गिराया जा रहा है, जिन्हें पीडब्ल्यूडी विभाग ने असुरक्षित घोषित किया है। इन भवनों की नीलामी की जाएगी। सबसे ऊंची बोली लगाने वाले ठेकेदार को भवन तोड़ने का काम दिया जाएगा।

40 वर्ष से अधिक पुराने और अत्यधिक जर्जर भवनों को पहले गिराया जा रहा है। फिर नए भवनों के निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा , स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य होगा । जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग इस पूरी प्रक्रिया में छात्रों की सुरक्षा और शिक्षा दोनों को सुनिश्चित कर रहे हैं।



Source link