शासकीय काम में बाधा डालने वालो के खिलाफ FIR: अवैध टिन शेड और गुमटियां हटाने के दौरान निगम कर्मचारियों के साथ की थी बदसलूकी – Indore News

शासकीय काम में बाधा डालने वालो के खिलाफ FIR:  अवैध टिन शेड और गुमटियां हटाने के दौरान निगम कर्मचारियों के साथ की थी बदसलूकी – Indore News



पिछले दिनों पंदमवंशीय मारवाडी राठौर पंचायत गोपाल मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर अवैध गुमटियां, टिन शेड हटाने से दौरान निगम कर्मचारियों के साथ बदसलूकी करने और सरकारी काम में बाध डालने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

.

अपर कमिश्नर लता अग्रवाल ने बताया कि जोन 12 के तहत निगम की टीम 56 श्रद्धानंद मार्ग कलाली मोहल्ला स्थित पदवंशीय मारवाडी राठौर पंचायत गोपाल मंदिर ट्रस्ट के स्वामित्व चारभुजा नाथ मंदिर की जमीन पर अवैध गुमटियां, टीन शेड बनाकर कब्जा करने की शिकायत पर वहां गई थी। तब रिमूवल टीम द्वारा मौका निरीक्षण किया गया।

इस इस दौरान कलाली मोहल्ला शराब की दुकान के बगल में बनी नीलम सोनकर, बृजराज सोनकर, बंटी सोनकर, गौरवर सोनकर की टिन शेड से बने अस्थायी निर्माण के हटाने के लिए जेसीबी से हटाने की कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान इन सभी ने टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और शासकीयकार्य में बाधा डाली गई थी। इस पर भवन अधिकारी राहुल सुर्यवंशी द्वारा नीलम सोनकर, बृजराज सोनकर, बंटी सोनकर, गौरव सोनकर के खिलाफ संयोगितागंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।



Source link