सागर में मानसून की धमाकेदार एंट्री, गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट

सागर में मानसून की धमाकेदार एंट्री, गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट


Last Updated:

Sagar Rain Alert: मध्य प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है. कई जिलों में जमकर बारिश हुई है. बरसात होने से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है. वहीं मौसम विभाग ने कुछ जिलों में अगले कुछ दिनों में जोरदार बारिश की संभावना जताई है. दमोह और पन्ना के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

सागर में पिछले दो दिनों से आसमान में काले घने बादल छाए हुए थे. बीती रात से रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश हुई. शुक्रवार सुबह 10 बजे से रिमझिम बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जिसकी वजह से सड़कें पानी से तर हो गईं.

मानसून

मानसून की एंट्री तो सागर में बुधवार की दोपहर में ही हो गई थी लेकिन इस बार बारिश का सिलसिला शुरू होने में 48 घंटे का समय लग गया. अब अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

हैवी रेन

सागर के मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, यहां पर गरज-चमक के साथ बारिश होने का सिलसिला बना रहेगा. इसके साथ ही कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है.

सागर

मानसून के सीजन में जनता से अपील की गई है कि वे इस मौसम में सावधानी बरतें. जब भी बादल गरज रहे हों, बारिश हो रही हो, तो किसी पेड़ के नीचे जाकर न छिपे बल्कि कहीं सुरक्षित स्थान पर रहें.

मौसम

सागर में पिछले 30 सालों से 21 जून को मानसून की आमद दर्ज की जाती है और इस बार भी मानसून अपनी तय तारीख से दो दिन पहले आ गया लेकिन बारिश का सिलसिला कुछ घंटे पहले ही शुरू हुआ है.

आमद

बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट देखी गई है. दो दिन में करीब 6 डिग्री तापमान लुढ़ककर 30 डिग्री पर आ गया है. वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

बारिश

हल्की हवाओं के साथ हो रही रिमझिम बारिश लोगों को आनंदित कर रही है. कई लोग अपने घरों की खिड़कियों से, तो कुछ बालकनी में बैठकर इसका आनंद ले रहे हैं.

सागर

हल्की बारिश में लोग बाइक चलाकर भी शहर की सड़कों पर एलिवेटेड कॉरिडोर और लाखा बंजारा झील के किनारे घूमकर लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं.

homemadhya-pradesh

सागर में मानसून की धमाकेदार एंट्री, गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट



Source link