सोनम पुलिस को गुमराह कर रही, पूरे परिवार का होना चाहिए नार्को टेस्ट…राजा के भाई ने रखी नई मांग

सोनम पुलिस को गुमराह कर रही, पूरे परिवार का होना चाहिए नार्को टेस्ट…राजा के भाई ने रखी नई मांग


इंदौर – मेघालय में हनीमून के दौरान हत्या के शिकार हुए राजा रघुवंशी के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी पुलिस को गुमराह कर रही है. उन्होंने मांग की कि सोनम और अन्य चार आरोपियों को इंदौर लाकर विस्तृत पूछताछ की जानी चाहिए ताकि इस दिल दहला देने वाले मामले की सच्चाई सामने आ सके.

उन्होंने दावा किया कि सोनम ने आठ दिन की पुलिस रिमांड के दौरान भी जांच अधिकारियों को कई अहम जानकारियाँ नहीं दीं और जानबूझकर उन्हें गुमराह किया. “उसे और समय के लिए पुलिस रिमांड में लिया जाना चाहिए ताकि गहन पूछताछ की जा सके,” उन्होंने पीटीआई से कहा.

परिवार ने उठाई नार्को टेस्ट की मांग
सचिन रघुवंशी ने सोनम के पूरे परिवार का नार्को एनालिसिस टेस्ट कराने की मांग की. उन्होंने आशंका जताई कि इस साजिश में उसके रिश्तेदारों और दोस्तों की भी भूमिका हो सकती है. “इतनी बड़ी साजिश एक या दो लोगों से नहीं रची जा सकती. मेरे भाई की हत्या की असली वजह सामने आनी चाहिए, और इसके लिए सभी आरोपियों को इंदौर लाकर पूछताछ की जानी चाहिए,” उन्होंने कहा.

मां की गुहार: “सोनम से जानना है, मेरे बेटे की क्या गलती थी?”
राजा रघुवंशी की मां, उमा रघुवंशी, बेटे को याद करते हुए भावुक हो गईं. उन्होंने सवाल किया, “सोनम ने मेरे बेटे को क्यों मरवाया? उसकी गलती क्या थी?” उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें ये जवाब सोनम के मुंह से नहीं मिलते, उन्हें शांति नहीं मिलेगी.

5 आरोपी गिरफ्तार, दो दिन की बढ़ी पुलिस रिमांड
सोनम, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा और उसके तीन दोस्त विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी सभी को इस हत्या की साजिश में गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार को शिलॉन्ग कोर्ट ने सोनम और कुशवाहा की पुलिस रिमांड दो दिन के लिए बढ़ा दी, जबकि अन्य तीन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

हनीमून पर गया था दंपति, 10 दिन बाद मिली लाश
राजा रघुवंशी, जो इंदौर के रहने वाले थे और परिवहन व्यवसाय से जुड़े परिवार से आते हैं, 11 मई को सोनम से शादी के बाद 20 मई को हनीमून पर मेघालय रवाना हुए थे. 23 मई को वे लापता हो गए थे. उनकी क्षत-विक्षत लाश 2 जून को मेघालय के सोहरा (चेरापूंजी) क्षेत्र के एक झरने के पास गहरी खाई से बरामद हुई.

सोनम ने 8 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया, जबकि कुशवाहा और अन्य आरोपियों को मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश से अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया.

मामले की जांच मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) कर रही है.

अगर आप चाहें तो मैं इस खबर का सोशल मीडिया कैप्शन, थंबनेल लाइन या वीडियो स्क्रिप्ट भी तैयार कर सकता हूँ.



Source link