Last Updated:
मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने भारतीय बाजार में 20 साल पूरे किए, 2005 में लॉन्च हुई थी. 30 लाख से अधिक बायर्स और 31 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ यह ब्रांड की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है.
हाइलाइट्स
- मारुति स्विफ्ट ने भारतीय बाजार में 20 साल पूरे किए.
- स्विफ्ट ने 30 लाख से अधिक बायर्स को आकर्षित किया.
- स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये है.
नई दिल्ली. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) अपनी लोकप्रिय हैचबैक, स्विफ्ट के भारतीय बाजार में 20 साल पूरे होने का जश्न मना रही है. यह कार पहली बार मई 2005 में लॉन्च की गई थी और अब यह ब्रांड के सबसे लंबे समय तक चलने वाले मॉडलों में से एक बन गई है. इस दौरान, कार ने 4 जेनरेशन हासिल किए हैं ताकि बायर्स की पसंद के मुताबिक इस बदला जा सके. लॉन्च के बाद से ही इस कार इंडिया में ग्राहकों का खूब प्यार मिला है.
स्विफ्ट के लॉन्च के बाद से, इसने भारत में 30 लाख से अधिक बायर्स को अट्रैक्ट किया है, जिससे यह देश के सबसे पसंदीदा कारों में से एक बन गई है. वर्तमान में, यह अपनी कैटिगरी में 31 प्रतिशत मार्केट शेयर रखती है और MSIL की कुल बिक्री का 10 प्रतिशत से अधिक हिस्सा बनाती है. कंपनी का दावा है कि लगभग 25 प्रतिशत स्विफ्ट खरीदारों ने दोबारा स्विफ्ट खरीदी है.
20 साल में मिल चुके है 4 जेनेरेशनल अपडेट
पिछले दो दशकों में, स्विफ्ट ने 4 जेनेरेशनल अपडेट देखे हैं, जिनमें से प्रत्येक ने इसे एक मजेदार और स्टाइलिश हैचबैक के रूप में मजबूत किया है. पहली पीढ़ी की स्विफ्ट (2005) ने भारतीय बाजार में एक नई डिज़ाइन भाषा पेश की. दूसरी पीढ़ी 2011 में आई, जिसमें वजन और संचालन में सुधार किया गया. तीसरी पीढ़ी, जो 2018 में लॉन्च हुई, ने बदलती उपभोक्ता पसंद को पूरा करने के लिए अपग्रेडेड सुविधाओं और तकनीक को पेश किया.
शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये
वर्तमान में, मारुति सुजुकी स्विफ्ट अपनी चौथी पीढ़ी में है और इसकी शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस अवतार में, यह 1.2-लीटर 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होती है, जो 80 hp की पावर और 117 Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में ऑटोमैटिक और मैनुअल शामिल हैं. उपभोक्ताओं को हैचबैक का CNG वेरियंट भी मिलता है.