Last Updated:
Satna School News: मैहर के भोगम पपरा गांव के सरकारी स्कूल में बच्चों से मिड डे मील बनवाने का वीडियो वायरल, पढ़ाई की जगह चावल धुलवाने और किचन सफाई के आरोप…
हाइलाइट्स
- सतना स्कूल में बच्चों से मिड-डे मील बनवाने का वीडियो वायरल
- पांचवी कक्षा के बच्चे चावल साफ करते और खाना बनाते दिखे
- शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठे
Satna News: सतना के मैहर क्षेत्र अंतर्गत अमरपाटन ब्लॉक के भोगम पपरा गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां शासकीय प्राथमिक सैटेलाइट विद्यालय में बच्चों को शिक्षा देने की बजाय उनसे मज़दूरी करवाई जा रही है. आरोप है कि विद्यालय का स्टाफ बच्चों से मिड-डे-मील के तहत खाना बनवाते हैं. चावल साफ कराते हैं. स्कूल का किचन तक धुलवाते हैं. मामला तब सामने आया, जब गांव के किसी व्यक्ति ने बच्चों से काम कराए जाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वायरल वीडियो में पांचवी कक्षा के बच्चे स्कूल में खाना बनाते और चावल साफ करते दिखाई दे रहे हैं. यह दृश्य न केवल शिक्षा विभाग पर गंभीर सवाल खड़े करता है, बल्कि बच्चों के अधिकारों का खुला उल्लंघन भी प्रतीत होता है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्कूल के प्रधानाध्यापक और अन्य जिम्मेदार शिक्षक नियमित रूप से बच्चों से साफ-सफाई से लेकर मिड-डे मील की पूरी जिम्मेदारी निभवाते हैं.
शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल
यह घटना सामने आने के बाद शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में है. जिस उम्र में बच्चों के हाथ में किताबें होनी चाहिए वहां उन्हें झाड़ू, बर्तन और चावल थमाया जा रहा है. सरकारी योजनाओं की ऐसी दुर्दशा बच्चों के भविष्य को खतरे में डालने जैसी है.
लोकल 18 को मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो गांव के ही किसी जागरूक नागरिक द्वारा रिकॉर्ड किया गया है. सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया. वीडियो के वायरल होते ही यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है. वहीं, अब तक वायरल वीडियो को ले कर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद से गांव के लोगों में भी नाराजगी है. उनका कहना है कि इस मामले की शिकायत ऊपर तक की जाएगी. अब ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.