नई दिल्ली. लीड्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच पर बात करते हुए भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आर पी सिंह सीनियर ने न्यूज 18 हिंदी से बात करते हुए कहा कि हेडिंग्ले की पिच पर पहले जैसे धार नहीं रहीं. इंग्लैंड में बस चुके आर पी सिंह सालों साल लंकाशायर के लिए काउंटी खेले और इंग्लिश कंडीशन को बेहतर तकीके से समझते है.आर पी सिंह ने आगे बात करते हुए कहा कि भारतीय टीम को 4 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतना चाहिए. भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले के मैदान पर सात टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने सिर्फ दो मुकाबले जीते हैं. वहीं इंग्लैंड को चार मैचों में जीत मिली है. जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीच इस मैदान पर पहला मैच 1952 में खेला गया था, जिसे इंग्लैंड ने जीता था. भारतीय टीम ने इस मैदान पर पहली जीत साल 1986 में हासिल की थी. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 279 रनों से हराया था. इसके बाद दूसरी बार भारतीय टीम को जीत साल 2002 में मिली थी. जहां भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पारी और 46 रनों से हराया था.इंग्लैंड- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रैडेन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.
भारत की संभावित प्लेइंग 11- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.