इंदौर में सुबह से छाए बादल, कहीं-कहीं रिमझिम: मौसम में ठंडक घुलने से उमस से राहत, तेज बारिश के आसार – Indore News

इंदौर में सुबह से छाए बादल, कहीं-कहीं रिमझिम:  मौसम में ठंडक घुलने से उमस से राहत, तेज बारिश के आसार – Indore News


इंदौर में हल्की बारिश से लोगों को उमस से तात्कालिक राहत मिली है। शुक्रवार को दिन का तापमान 28.6 (-6) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 6 डिग्री कम रहा। रात का तापमान 22.8 (-1) डिग्री सेल्सियस रहा। शनिवार सुबह से बादल छाए हैं और कहीं-कही

.

आज सुबह से बादल छाने के साथ रिमझिम बारिश होने से मौसम में ठंडक घुल गई है। बीच-बीच में रिमझिम का दौर चल रहा है तो कहीं फुहारें हैं। दरअसल प्रदेश के ऊपर से एक लो प्रेशर गुजर रहा है। वहीं, पश्चिमी हिस्से से ट्रफ की एक्टिविटी है। ये दोनों ही सिस्टम स्ट्रॉन्ग हैं। इस वजह से पूर्वी और उत्तरी हिस्से में अति भारी या भारी बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ भी सक्रिय है, जो पूरे प्रदेश में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है।

इंदौर में सुबह से बादल छाने के साथ रिमझिम का दौर।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक वर्तमान में लो प्रेशर एरिया, तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन और दो ट्रफ की एक्टिविटी है। एक ट्रफ प्रदेश के पास से गुजर रही है। इन वजह से प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। इंदौर में इसका असर अभी इतना नहीं है लेकिन यहां भी बारिश के आसार हैं।

इंदौर में पिछले साल हुई थी 4 इंच बारिश

जून में इंदौर में दिन के टेम्प्रेचर में खासी गिरावट होती है। पिछले 5 साल यानी- 2020, 2021, 2022, 2023 और 2024 में जून में कम गर्मी पड़ी। पारा 39.6 से 41.1 डिग्री के बीच रहा है। पिछले साल 40.6 डिग्री तक पारा पहुंचा था। इस महीने कोटे की 20% तक बारिश हो जाती है। पिछले साल करीब 4 इंच पानी गिरा था।

बारिश के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो साल 1980 में यहां जून महीने में 17 इंच से ज्यादा बारिश हुई थी। 24 घंटे में सर्वाधिक 5 इंच बारिश का रिकॉर्ड 23 जून 2003 को बना था। 3 जून 1991 में इंदौर में दिन का पारा 45.8 डिग्री तक पहुंच चुका है। वहीं, 12 जून 1958 को न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था।



Source link