उसे कमेंट्री से हटाओ, संजय मांजरेकर ने किया विराट कोहली का अपमान? फैंस का चढ़ गया पारा, फिर निकली गुस्से की आग

उसे कमेंट्री से हटाओ, संजय मांजरेकर ने किया विराट कोहली का अपमान? फैंस का चढ़ गया पारा, फिर निकली गुस्से की आग


भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर अकसर अपनी तीखी टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में जारी पहले टेस्ट मैच में कमेंट्री के दौरान संजय मांजरेकर अपने बयान की वजह से एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन ही भारतीय बल्लेबाजों ने रनों और शतकों की जमकर आतिशबाजी की. भारत ने अभी तक 85 ओवर में 359/3 का स्कोर बना लिया है. यशस्वी जायसवाल ने 101 रन बनाए. शुभमन गिल (नाबाद 127 रन) और ऋषभ पंत (नाबाद 65 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

संजय मांजरेकर ने इशारों ही इशारों में किया विराट कोहली का अपमान?

हेडिंग्ले टेस्ट में संजय मांजरेकर ने कमेंट्री के दौरान भारत के एक पूर्व बल्लेबाज पर निशाना साधा है. दावा किया जा रहा है कि संजय मांजरेकर ने विराट कोहली पर कटाक्ष किया है. दरअसल, हेडिंग्ले टेस्ट में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने भारत को एक अच्छी शुरुआत दी और बड़े स्कोर के लिए मजबूत नींव रखी. संजय मांजरेकर ने केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के शॉट सेलेक्शन के अलावा ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर उनके धैर्यपूर्ण रवैये की जमकर तारीफ की है.

फैंस का चढ़ गया पारा

संजय मांजरेकर ने कमेंट्री के दौरान कहा, ‘यह आपके सामने एक और उदाहरण है. केएल राहुल की जगह अगर यहां कोई और पूर्व बल्लेबाज होता, तो इस ललचाने वाली गेंद पर शॉट खेलने की कोशिश जरूर करता और फिर मुश्किल में पड़ता, लेकिन ये दोनों (केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल) बल्लेबाज ऐसी कोई गलती नहीं कर रहे हैं.’ संजय मांजरेकर के इस कमेंट के बाद फैंस का पारा चढ़ गया है. सोशल मीडिया पर फैंस संजय मांजरेकर के इस बयान को विराट कोहली के अपमान के तौर पर देख रहे हैं. संजय मांजरेकर को बेरहमी से फैंस ट्रोल कर रहे हैं.

सचिन तेंदुलकर पर भी ताना कसने में जरा संकोच नहीं किया था

संजय मांजरेकर ने एक समय सचिन तेंदुलकर पर ताना कसने में भी जरा संकोच नहीं किया था. एक समय ऐसा भी था जब संजय मांजरेकर ने सचिन के राज्यसभा मेंबर बनने और करियर के आखिरी दौर में उनके रवैये को लेकर तीखी टिप्पणी की थी. अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘इम्परफैक्ट’ में संजय मांजरेकर ने सचिन के साथ उनके रिश्ते का भी जिक्र किया था. मगर यहां उनके विचार बेहद अलग थे. मांजरेकर ने कहा था, ‘सचिन और मैं ग्राउंड पर बेशक एक-दूसरे से टकराते रहे हों, लेकिन ऑफ द फील्ड वह एक बेहतर इंसान हैं और हम दोनों हमेशा से अच्छे दोस्त रहे हैं.’

जडेजा के साथ लिया था पंगा

साल 2019 में संजय मांजरेकर ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में रवींद्र जडेजा पर टिप्पणी की थी कि वह टुकड़ों में प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर हैं, जिसके बाद जडेजा ने उन्हें अपने प्रदर्शन से मुहतोड़ जवाब दिया था. भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर को अगला सुनील गावस्कर कहा जाता था. 12 जुलाई 1965 को बेंगलुरु के मैसूर में जन्में संजय मांजरेकर को क्रिकेट विरासत में मिली. संजय के पिता विजय मांजरेकर भी अपने दौर के बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते थे. संजय मांजरेकर ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट टीम में एंट्री की थी. हालांकि उन्हें विकेटकीपिंग का ज्यादा मौका नहीं मिला मगर बल्लेबाजी में उन्होंने कई यादगार पारियां खेलीं. संजय को बेहद कम समय में क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा. उनका अचानक क्रिकेट छोड़कर चले जाना कई सवाल भी खड़े कर गया. मांजरेकर ने क्रिकेट छोड़ते समय एक प्रेस कांफ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने टीम में सेलेक्शन न होने से दुखी होकर क्रिकेट छोड़ने की बात कही थी.





Source link