मध्य प्रदेश के सतना जिले के नागौद में बाणसागर सतही जल परियोजना के तहत जल निगम द्वारा बिछाई जा रही नई पाइपलाइन विवाद का कारण बन गई है। जल निगम नई पाइपलाइन को नगर परिषद की मौजूदा पेयजल पाइपलाइन के ठीक ऊपर या उसके बिल्कुल पास बिछा रहा है।
.
नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने इस मुद्दे पर जल निगम के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है। अमकुई से नागौद तक बिछाई जा रही यह नई पाइपलाइन मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के तहत स्थापित पाइपलाइन को नुकसान पहुंचा सकती है।
लीकेज की स्थिति में दोनों को बंद करना पड़ेगा सीएमओ का कहना है कि भविष्य में किसी लीकेज या खराबी की स्थिति में दोनों पाइपलाइनों को बंद करना पड़ेगा। इससे मरम्मत में अधिक समय, श्रम और सरकारी धन का नुकसान होगा। उन्होंने बताया कि अनुबंध एजेंसी को कई बार पाइपलाइन की दिशा बदलने के निर्देश दिए गए, लेकिन एजेंसी ने इनका पालन नहीं किया।
जल निगम के महाप्रबंधक से अनुरोध किया गया है कि नई पाइपलाइन को नगर परिषद की लाइन से दूर या अलग दिशा में बिछाया जाए। यह कदम दोनों परियोजनाओं के सुचारू संचालन और शहर की जल आपूर्ति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जरूरी है।