पूजा-पाठ से नहीं बना काम? तो बारिश के पानी का करें इंतजाम, ये उपाय बदल देंगे फूटी किस्मत!

पूजा-पाठ से नहीं बना काम? तो बारिश के पानी का करें इंतजाम, ये उपाय बदल देंगे फूटी किस्मत!


Last Updated:

Barish ke Pani Ka Upay: बारिश के पानी से कई ज्योतिषीय उपाय होते हैं, जो किस्मत तक को बदलने में सक्षम बताए गए हैं. उज्जैन के आचार्य से जानें सब…

हाइलाइट्स

  • बारिश के पानी से आर्थिक तंगी दूर होती है
  • महामृत्युंजय मंत्र से शिव का अभिषेक करें, रोग ठीक होगा
  • विवाह में देरी हो तो गणेशजी का जलाभिषेक करें

Ujjain News: पूरे देश में बारिश शुरू हो चुकी है. वर्षा ऋतु आते ही प्रकृति मानों मुस्कुरा देती है. बारिश न केवल गर्मी से राहत दिलाती है, बल्कि फसलों के लिए भी वरदान है. मान्यता है कि बारिश के पानी से नहाने से शरीर की शुद्धि होती है. इसके शुभ फल मिलते हैं. अगर बारिश का पानी किसी साफ बर्तन में संग्रहित करके उससे कुछ उपाय किए जाएं तो बड़े लाभ मिल सकते हैं. बरसात के जल से भगवान का जल अभिषेक करना शुभ माना गया है. इसके अलावा उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज ने आर्थिक तंगी आदि से दिक्कतों से जुड़े उपाय भी बताए हैं. जानें…

बारिश के पानी के ज्योतिष उपाय

आर्थिक तंगी: यदि आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो मिट्टी के घड़े को बारिश के पानी से भरकर उसे घर के ईशान या उत्तर दिशा में रख दें. ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है.

रोग: बहुत प्रयास के बाद भी यदि किसी जातक का रोग ठीक नहीं हो रहा है या कोई संकट है तो तो बारिश का पानी एकत्रित करके महामृत्युंजय मंत्र के साथ भगवान शिव का अभिषेक करें, तुरंत लाभ होगा.

कर्ज: लगातार प्रयास के बाद भी कर्ज नहीं उतर पा रहा है तो बारिश का पानी एक बाल्टी में एकत्र कर लें और उसमें दूध डालकर प्रभू का स्मरण करके पूरे माह में इसी जल से स्नान कर लें, धीरे-धीरे आपका कर्ज उतरने लगेगा.

व्यापार में लाभ के लिए: यदि कारोबार में घाटा हो रहा हो तो पीतल के बर्तन में वर्षा जल एकत्रित करके माता लक्ष्मी और विष्णुजी का एकादशी के दिन अभिषेक करें, इससे व्यापारिक घाटा नहीं होगा और आय बढ़ने लगेगी.

धन: मान्यता है कि एक कटोरी में बारिश का पानी भरकर छत पर रखें. जब उस पानी को अच्छे से धूप लग जाए तो उसको अपने ईष्ट देव का नाम लेकर आम के पत्तों पर छिड़क दें. इस उपाय से माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर धन की कमी दूर कर देती हैं.

विवाह में देरी: बहुत प्रयास के बाद भी यदि किसी जातक के विवाह में परेशानी आ रही है तो वह बारिश का पानी एकत्रित करके भगवान गणेशजी का जलाभिषेक करे, शीघ्र खुशखबरी मिलेगी.

कुंडली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिस जातक के कुंडली में चंद्रमा अशुभ हो, ऐसे जातक को हरे कांच की बोतल में वर्षा का जलभर के रखने से लाभ होगा. अगली बारिश में उस जल को बदल कर नया जल भर लेना चाहिए.

homeastro

पूजा-पाठ से नहीं बना काम? तो बारिश के पानी का करें इंतजाम, ऐसे बदलेगी किस्मत!

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link